
ससुराल में विलेन की जबरदस्त अदाकारी की छाप छोड़ने वाले अजय पटेल अब ओडिशा की वेबसिरिज और फिल्मों में आएंगे नजर ….. फ़िल्म हुक्का पानी बन्द में अपनी बेहतरीन अदाकारी के बाद चर्चा में आये ….फिल्मी सफर में अब आगे …
ससुराल फेम विलेन अजय पटेल ओडिसा की वेबसेरिज एवं फिल्मो में जलवा दिखाएंगे ….
रायपुर -छत्तीसगढ़ी फिल्म हुका पानी बंद से अपना फ़िल्मी कॅरियर स्टार्ट करने वाले दमदार एक्ट्रेस फिल्म ससुराल से ब्रह्तरीन विलन की किरदार से चर्चा में आये ..लोगो ने इनके किरदार को डीलडोल बॉडी व तेजतर्रार आवाज से.जाना पहचाना अजय नेअपने बोलने के अलग अंदाज से व बेहतरीन एक्टिंग से इंडस्ट्रीज में एक अलग पहचान बनाई …फिल्म एक और लवस्टोरी में भी बेहतरीन भूमिका विलेन की निभाई ..हल ही में अजय को ओड़िया फिल्म में अवं वेबसेरिज में चांस मिला डायरेक्टर देवेंद्र सुपिकर प्रोडूसर संजीब दिवेदी की वेबसेरिज मेन.फॉर सेल में विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे जिसकी सूटिंग कटक में चल रही है ..जिसके असोसिएट डायरेक्टर रतन कुमार है व डीओपी सुदरसन सेनापति है ..बहुत जल्द कांचा लंका मीनाक्षी आर्ट्स के बैनर तले अनाम फिल्म में भी विलेन की भूमिका में नजर आएंगे .