
इधर रायपुर में भाजपा बैठक में करती रही, उधर दिल्ली में नंद कुमार साय ने कर दिया बड़ा खेल…. क्षेत्र के कांग्रेस के 12 बड़े चेहरों को डी पुरंदेश्वरी की उपस्थिति में भाजपा में कराया शामिल
रायपुर।
कुछ दिन पहले से ही जानकारी आ रही थी कि आरंग क्षेत्र के कांग्रेस के बड़े नेता बेदराम मनहरे एवं उनके करीबी नेता भाजपा में प्रवेश करने वाले हैं, आज सुबह-सुबह दिल्ली में भारी बारिश एवं गर्जना के बीच छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रभारी श्रीमती डी पुरंदेश्वरी जी ने अपने आवास पर बुलाकर कांग्रेस के बड़े नेता बेदराम मनहरे एवं उनकी पूरी टीम को भाजपा के कद्दावर नेता नंदकुमार साय की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कराते हुए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर श्रीमती पुरंदेश्वरी द्वारा सभी का पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया तथा मन लगाकर काम करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती पुरंदेश्वरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दिखावे के लिए महिलाओं का सम्मान करने का दिखावा करती है परंतु वहां से महिलाओं के उत्पीड़न एवं शोषण की ढेर सारी शिकायतें मिल रही है।
सबसे बुरी स्थिति तो खुद पुलिस विभाग की है जहां विभाग के बड़े अधिकारी मुख्यमंत्री के सामने ही टेबल पर नक्सली क्षेत्रों में विकास की समीक्षा बैठक के दौरान लड़ाई कर लेते हैं इससे पता चलता है कि खुद मुख्यमंत्री का अपने बड़े अधिकारियों पर कितना नियंत्रण रखते है, बड़े पुलिस अधिकारी अपनी ही जूनियर महिला कर्मचारियों के शोषण में लिप्त है और ऐसे लोग उनके शासन ने सिर आंखों पर बिठाए जाते हैं, यही कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा है।