
मौन रैली कर कोरिया बचाव की गूंज सरकार के कानों में पहुंचाने…लगातार 20 वें दिन भी जारी है आंदोलन… बढ़ रही धार…

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के विभाजन के विरोध में कोरिया बचाओ संघ का लगातार 20 वें दिन भी धरना प्रदर्शन व आंदोलन जारी है। क्रमिक आंदोलन के 20वें दिन
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के शैलेंद्र शर्मा, नीरज पांडेय, अभय बड़ेरिया, दयाशंकर गुप्ता, संजय गुप्ता, विजय सोनी, मनोज गुप्ता, सत्यम गुप्ता ने शिरकत की।
मंच के संस्थापक शैलेष शिवहरे ने कहा कि कोरिया जिले को उसका वाजिब हक मिलना चाहिए खड़गवां, सोनहत विकासखंड बैकुंठपुर में शामिल होने के साथ पूरा कोरिया वन मंडल भी इसी जिले में रहना चाहिए। जब तक परिसीमन कर न्याय नहीं किया जाएगा

कोरिया वासियों का यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। मंगलवार को सर्व आदिवासी समाज के लगभग 50 लोग आंदोलन में शामिल हुए व ब्राम्हण समाज ने भी उपस्थित होकर इसका समर्थन किया। कोरिया बचाव मंच द्वारा लगातार मशाल यात्रा, सतबुद्धि यज्ञ, शंखनाद, काली पट्टी से विरोध दर्शा कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की है।

इसी कड़ी में आज शहर में मौन रैली निकाल कर कोरिया बचाव मंच के आंदोलन को और तेजी दी गयी। जिस प्रकार आंदोलन तेजी पकड़ रहा है उससे साफ लगता है कि कोरियावासी अपनी मांगों के प्रति किसी भी प्रकार से झुकने के मूड में नहीं है। मौन रैली में पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, कोरिया व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय गुप्ता, अनिल महाराज, अमिताभ गुप्ता, सुभाष साहू, रियाज अहमद, राकेश शिवहरे, अरविंद सिंह, अनुराग दुबे, राजेश सिंह, घनश्याम साहू शाहिद अशरफी, शैलेंद्र शर्मा, नीरज पांडेय, अभय बड़ेरिया, दयाशंकर गुप्ता, संजय गुप्ता, विजय सोनी, मनोज गुप्ता, सत्यम गुप्ता, अनुराग गुप्ता लक्ष्मी गुप्ता सहित शहर के सैकड़ों नागरिक व व्यापारी गण उपस्थित रहे।