
ग्रामीण विकास के लिए सतत प्रत्यनशील है भूपेश सरकार ….विधायक प्रकाश नायक ने छोटे नावापारा में एक लोकार्पण कार्यक्रम में ग्रामीण जन की उपस्थिति में …और कहा कि पढ़े पूरी खबर
रायगढ़।विधायक प्रकाश नायक ने बरमकेला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नावापारा( छोटे) में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया।विधायक ने इस मौक़े पर ग्रामवासियों को बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की प्रशंसा की।
ग्राम छोटे नावापारा में यह कार्यक्रम सोमवार को 12 बजे आयोजित था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति में सामुदायिक भवन के लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस मौक़े पर प्रमुख रूप से स्वामी अदवेतानंद, पूर्व नगर पंचायत सरिया शरद यादव,सरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव पातर,बरमकेला जनपद अध्यक्ष तारा शर्मा,उपाध्यक्ष किशोर पटेल,जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,विधायक प्रतिनिधि नरेश साहू,इत्यादि उपस्थित थे।यहाँ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री नायक ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सभी ग्रामवासियों को बधाई दी। और कहा कि ग्रामीण विकास के लिए हमारे छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार संकल्पित है।जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से समूचा प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस जो बोलती उसे करती भी है यह सरकार गाँव गरीब व किसानों की सरकार है।विधायक ने कार्यक्रम में कहा कि साल भर पहले मेरे पिताजी पूर्व मंत्री स्व.डॉ.शक्राजीत नायक के साथ इस सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में आये थे और आज यह भवन बनकर तैयार हो गया जिसे देखकर मुझे बहुत खुशी हो रहीं है।इस बात की मुझे जानकर मुझे और भी ख़ुशी हो रही है कि शासन द्वारा इस भवन निर्माण कार्य के लिए 6.30 लाख की स्वीकृति मिली थी परंतु गांव वालों ने आर्थिक सहयोग व श्रमदान देकर इसे और भी बेहतर बना दिया।अब इस भवन में मांगलिक व सार्वजनिक कार्य अच्छे ढंग से संपन्न हो सकेगा।
कार्यक्रम में सरिया क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता नंदकुमार विस्वाल,पूर्णचंद्र बैरागी, नरेंद्र डनसेना,राकेश डनसेना,जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस विक्की आहूजा,गणपति पाढ़ी,मोहन पटेल,कृष्णचंद्र प्रधान,जनपद सदस्य सुखदेव दीवान,बाबूलाल प्रधान सहित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।
*विधायक प्रकाश नायक का हुआ भव्य स्वागत*
सोमवार को ग्राम छोटे नावापारा में विधायक प्रकाश नायक का भव्य स्वागत हुआ।सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुँचे विधायक का कीर्तन मंडली द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया गया।गाँव के सीमा में पहुंचने के बाद बाजे गाजे के साथ उन्हें गांव भ्रमण कराते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया।इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं व गाँव के बच्चों ने स्वागत करते हुए विधायक जी के साथ सेल्फी ली।