
छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर जोड़ीदार -2.राज्य योजना आयोग के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने देखा …..फिल्मांकन बेहतरीन और पूरी टीम को दिया बधाई और कहा ….
रायपुर -बहुचर्चित छत्तीसगढ़ी फिल्म एन.माहि फिल्म प्रोडक्शन निर्माता मोहित साहू निर्देशक गुलाम हैदर मंसूरी सुपर स्टार दिलेश साहू अवं मुस्कान अभिनीत फिल्म जो पिछले २.सप्ताह से सफलता पूरक पुरे प्रदेश धूम मचा रही है ..कल रायपुर श्याम सिनेमा में छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने देखि व फिल्म के मेकिंग को सराहा और कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों में एक नया आयाम साबित होगी। फ़िल्म। देखने के बाद कहा इस फ़िल्म का फिल्मांकन बेहतरीन तरीके से किया गया है उन्होंने पूरी टीम को बधाई दिया।
कल शाम ६.बजे श्याम सिनेमा घर में फिल्म के प्रोडूसर मोहित साहू ने गौरव जी का पुष्पगुच्छ से अभिनदंन किया इस दौरान ईरा फिल्म से अमित जैन श्याम सिनेमाघर के प्रोप्राइटर लाभांश तिवारी अभिनेता क्रांति दीक्षित नितिन ग्वाला वितरक माँ फिल्म्स से तरुण सोनी भी उपस्थित थे ….