
नौरंगपुर में मना आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में विकास का उड़ान भरने और जागरूकता के लिए किया ये काम …..जिला पंचायत सीईओ और अध्यक्ष ने भूमिका का किया निर्वहन
रायगढ़।
नौरंगपुर में मना आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में विकास का उड़ान भरने और जागरूकता के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण अंचल की गलियारों की ओर रवाना किया गया।
रायगढ़ के ग्राम पंचायत नौरंगपुर में आजादी का अमृत का महोत्सव पर जिला स्तरीय स्वछता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे निराकार पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़, श्रीमती भूमिसुता चौहान, अध्यक्ष जनपद पंचायत रायगढ़, सी ओ जिला पंचायत रायगढ़ डॉ. रवि मित्तल, अतरिक्त सी.ओ. बी बी तिग्गा रायगढ़, सी ओ जनपद रायगढ़ सागर सिह राज सरपंच पदमलोचन् पटेल ग्राम पंचायत नौरंगपुर इस कार्य कार्यक्रम में 13 लाख पचास हजार लागत की ठोष एव्ं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, कार्यक्रम का शिलान्यास किया गया।
पावना अभियान के अंतर्गत महावारी स्वछता प्रबंधन के लिए गरीब महिलाओ को नि शुल्क सेनटरी पैड वितरण किया गया, एवं स्कूल के छात्र छात्रों को नि शुल्क कापी पेन का वितरण किया गया, इस कार्यक्रम के तहत जिले में स्वछता के प्रचार- प्रसार हेतु ,स्वछता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।