
देवशिल्पी बाबा की मनाई गई जयंती …भाटिया वाशरी लिमिटेड में बड़े उत्साह के साथ विराजे बाबा विश्वकर्मा ……कम्पनी प्रबन्धन ने इसके लिए तैयार की भव्य पंडाल पहले की गई बाबा की पूजा और फिर …..पढ़े पूरी खबर
*भाटिया वाशरी में विराजे बाबा विश्वकर्मा*
*राबर्टसन*
देव शिल्पी बाबा विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर खरसिया के ग्राम छोटेडूमरपाली में स्थित भाटिया एनर्जी एंड मिनरल्स प्राईवेड लिमिटेड़ में धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाया गया ।
कम्पनी प्रबंधन के द्वारा अपने आफिस परिसर में ही भव्य पंड़ाल बनाकर बाबा विश्वकर्मा जी की मूर्ती स्थापित कर विधि विधान से पुजा अर्चना किया गया । कम्पनी में आस पास के गांवों से पुजा पाठ में पहुंचे ग्रामीणों को कम्पनी के द्वारा प्रसाद वितरण करते हुए कम्पनी के *जीएम अजित कुमार सिंह* ने उपस्थित अपने सभी कर्मचारीयों व ग्रामीणों को विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक बधाई व शुभकामनांए दिए ।