पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का कोरिया दौरा रदद्
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का कोरिया दौरा रदद्
8 अगस्त को आना था बैकुंठपुर
अनूप बड़ेरिया
छग के विभिन्न जिलों के दौरे पर निकले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का 8 अगस्त को होने वाला कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर का एक दिवसीय दौरा निरस्त हो गया है। जिससे कार्यकर्ताओं में निराशा हो गयी है। इस सम्बंध में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है और इस अवसर पर एक कार्यक्रम में मोहन मरकाम को बस्तर जाना है। इसी वजह से उनका कोरिया दौरा फिलहाल रद्द कर दिया गया है। मोहन मरकाम अब अम्बिकापुर से सीधे रायपुर निकल जाएंगे। अजय सिंह ने बताया कि पीसीसी चीफ के कोरिया दौरे की नई तिथि मिलते ही सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाएगा।