चिलम में फूंक रहे थे गांजा..भूल गए कि कोरिया में हैं…पड़ी पुलिस की पैनी नजर…और फिर..पढ़िए खबर…
ध्रुव द्विवेदी
पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी मनेंद्र्र्गढ़ सचिन सिंह ने सचिन सिंह ने अब शहर में निजात अभियान के तहत ऐसे लोगों की धरपकड़ शुरू की है जो कहीं भी नशे का सेवन करते दिखाई देंगे
इसी कड़ी में नाम मो० सलमान पिता मो० नसीम मुसलमान उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 04 मौहारपारा थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छ0ग0 ) ( जप्त गांजा पुडिया एवं चीलम कीमती करीबन 20/- रूपये),अरमान उर्फ गोलू पिता मो० हमीद अंसारी उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमाक 05 जमील वार्ड मौहारपार थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छ0ग0 ) ( जप्त गांजा पुडिया एवं चीलम कीमती
करीबन 150/- रूपये)के साथ उस समय गिरफ्त में लिया जब थाना मनेद्रगढ पेट्रोलिंग जो स्टाफ टाउन भ्रमण पर निकली थी . मौहारपारा में मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि सार्वजनिक स्थान पर दो लडके चिलम में गांजा भरकर पी रहे है .इस सूचना पर घेराबंदी कर अलग अलग स्थान पर दो लडके को रंगे हाथ चीलम में मादक पदार्थ गांजा भरकर पीते पकड़ा गए .नाम पूछने पर अपना नाम 1 मो० सलमान पिता मो० नसीम मुसलमान उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 04 मौहारपारा थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया छ०ग० ( जप्त गांजा एवं चीलम कीमती करीबन 20/- रूपये) 1. अरमान उर्फ गोलू पिता मो० हमीद अंसारी उम्र 19 वर्ष सा० वार्ड क्र0-05 जमील वार्ड मौहारपारा का रहने वाला बताया.दोनों ने गांजा पीने का बात स्वीकार किया.जिससे मौके में गवाहो के समक्ष आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक के झिल्ली जिसमें अन्दर कागज से पुडिया बंधा पांच पैकेट मादक पदार्थ गांजा तथा एक नग चिलम चिन्दी का लगा हुआ मिला जो पंचनामा तैयार कर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया.आरोपी के विरुद्ध कृत्य धारा 27 एनडीपीएस एक्ट का घटना घटित करना पाये जाने से दोनों गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 299 / 2021 धारा 27 नारकोटिक्स एक्ट एवं 300 / 2021 धारा 27 नारकोटिक्स एक्ट की कायम कर विवेचना में लिया गया है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।.
उपरोक्त कार्यवाही में एएसआई गुप्ता, एएसआई बीके सिंह आरक्षक राकेश शर्मा ,पुरषोत्तम बघेल ,राज कुमार गुप्ता की प्रमुख भूमिका रही।