कालोनियों में घूम-घूम कर…गांजा बेचते 3 महिलाएं हुई गिरफ्तार… कोरिया पुलिस की कार्रवाई..
अनूप बड़ेरिया
पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे द्वारा लगातार अवैध जुआ सट्टा मादक पदार्थ पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है और कोरिया पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार को रोकने के लिए निजात अभियान की शुरुआत की गई है।
इसी तारतम्य में दिनांक 17.09.2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि सुमन दुबे पति दिलीप दुबे उम्र 40 वर्ष सा. लोकोकॉलोनी वार्ड नम्बर 01 मनेन्द्रगढ, जानकी देवी पति स्व० भगवान तिवारी उम्र 50 वर्ष सा. वार्ड नम्बर 22 आमाथेरवा मनेन्द्रगढ़ एवं शीना बेगम पति मो० शलाउद्दीन उम्र 60 वर्ष सा. वार्ड नम्बर 04 मौहारपारा मनेन्द्रगढ जिला कोरिया अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा को रखकर उसकी बिक्री हेतु अपने-अपने कॉलोनियों में घूम कर ग्राहक की तलाश कर रही हैं, जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया संतोष सिंह को अवगत कराए जाने उपरान्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के निर्देशन में थाना मनेंद्रगढ़ से कार्यवाही हेतु सउनि आर०पी० श्रीवास्तव, सउनि हीरालाल कुजूर एवं सउनि बी.के.सिंह के हमराह पुलिस कर्मचारियों एवं महिला कर्मचारियों की 03 पुलिस पार्टियां तैयार कर मुखबीर की सूचना के आधार पर लोको कोलोनी 01, वार्ड नम्बर 22 आमाखेरदा एवं वार्ड नम्बर 04 मोहारपास मनेन्द्रगढ़ में रेड कार्यवाही कर तीनों महिलाओं के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जप्त कर उन्हें एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा-20बी अन्तर्गत गिरफ्तार कर तीनों आरोपी महिलाओं को न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।