प्रेरणा – उरांव समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान, प्रोत्साहन राशि समेत स्मृति चिन्ह पाकर गौरवांवित हुए छात्र ……..गणमान्य नागरिकों व अभिभावकों से भरे हॉल में इस तरह हुवा कार्यक्रम और इसके बाद सामूहिक रूप से ……पढ़े पूरी खबर
धर्मेश शिक्षा फाऊंडेशन ने किया उरांव समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान*
*प्रोत्साहन राशि समेत स्मृति चिन्ह पाकर गौरवांवित हुए छात्र*
रायगढ़।
रायगढ़ उरांव समाज के बच्चों को शिक्षा में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से धर्मेश शिक्षा फाउंडेशन ने प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के तहत पुरस्कार वितरण किया।
धर्मेश शिक्षा फाउंडेशन ने हमेशा की तरह इस बार भी उरांव समाज के बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिभा सम्मान समारोह नगर निगम के न्यू आडिटोरियम में आयोजित किया जिसमे लगभग बच्चों को प्रतिभा सम्मान दिया गया।
शिक्षा में सहायता के उद्देश्य पर आधारित यह कार्यक्रम दिनाँक 19 सितंबर को किया गया जिसमे उरांव समाज के छात्र जो वर्ष 2019 20 एवं 21 में कक्षा दसवीं तथा बारहवीं में उत्कृष्ठ अंकों से उत्तीर्ण हुए उन बच्चों को बुलाकर मोमेंटो प्रमाण पत्र के साथ प्रोत्साहन राशि प्रथम स्थान वालों को 5100 रु द्वितीय वालो को 3100 एवं तृतीय वालो को 2100 रु प्रदान किया गया।इसके अतिरिक्त 150 होनहार छात्रों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में स्कूल बैग व घड़ी भी दिया गया ।वहीं विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ काकोली पटनायक द्वारा उपस्थित बच्चों को मोटिववेट किया गया,मेहनत और लगन से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया,साथ ही अपने समाज का नाम रौशन करने शुभाशीर्वाद प्रदान किया गया,
*उरांव समाज के प्रतिभावान छात्र*
दसवीं कक्षा 2019 प्रथम अनुराग उरांव,द्वितीय शशि उरांव,तृतीय मुस्कान उरांव,
12 वी कक्षा 2019 से प्रथम चित्रा कुजूर,द्वितीय निर्मला तिर्की,तृतीय रमेश उरांव,
दसवीं कक्षा 2020 में प्रथम नागेश,द्वितीय ऋतुल भगत,तृतीय खुशी उरांव,
12 वी कक्षा 2020 में दीपक उरांव,द्वितीय प्रत्यूष उरांव,तृतीय दीपांशु सागर मिंज,
10 वी कक्षा 2021 प्रथम कु संध्या उरांव,द्वितीय संजना उराँव,तृतीय राहुल उरांव,
कक्षा 12 वी में 2021 से प्रतम धनेश्वर उरांव,द्वितीय विवेक उरांव,तृतीय विकास भगत रहे।
कार्यक्रम की संचालिका एवं उरांव समाज की उपसचिव किरण उरांव ने बताया कि उरांव समाज के छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश एवं उड़ीसा राज्य के बच्चे इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं समाज के सभापति लच्छीराम उरांव अध्यक्ष उरांव समाज सुधार समिति ,रमेश भगत पार्षद वार्ड क्रमांक 46 एवं सदस्य जिला योजना समिति नगर पालिक निगम रायगढ़,राधे लकड़ा,हवेल सिंह उरांव सेवानिवृत्त सीएमएचओ, ललित मोहन भगत डिप्टी डायरेक्टर कृषि, दिनेश उरांव,राजेश उरांव,मायाराम उरांव लेक्चरर, नवीन उरांव,बेनी उरांव,राजेन्द लकड़ा, उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत मे आगंतुक अतिथि,बच्चे और उरांव समाज के लोगो ने सामूहिक भोज भी किया।