
लैलूंगा दोहरे हत्याकांड के तह तक पहुंची पुलिस समीप के तीन धरे गए ……….पुलिस बारीकी से छानबीन में जुटी सोमवार को करेंगे औपचारिक खुलासा …
रायगढ़। जिले के लैलूंगा में 3 दिन पहले हुए पति पत्नी हत्या कांड ने समूचे जिले को झकझोर दिया था। पुलिस घटना की पेचीदगी में फंस गई थी वही दूसरी तरफ पुलिस पर क्षेत्रवासियों का जबरदस्त दबाव भी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का था।
अंदरूनी सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार लगातार क्लू को क्लू से जोड़ते हुए पुलिस की टीम लैलूंगा से लगे एक गांव तक पहुंची। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 3 को हिरासत में ले लिया और उन्होंने जुर्म को कुबूल भी कर लिया है लेकिन पुलिस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुख्ता प्रमाण जुटा लेना चाहती है। बताया जा रहा है कि यही वजह है पुलिस अभी इस मामले में कोई जल्दबाजी नही दिखा रही है।
विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपित में नाबालिग भी हैं और घटना क्रम में बदलाव को लेकर घबराहट में मौके से भाग गए। बताया जा रहा है कि पास के गांव के 3 लोग चोरी की नीयत से घुसे जरूर थे लेकिन महिला के जाग जाने की वजह से घबराहट में उसे मार दिया फिर उसके पतिं को भी मार कर भाग खड़े हुए फिलहाल इस में अधिकृत जानकारी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासे के बाद ही हो पाएगी।