
नेपाल की थी टेढ़ी नजर…कोरिया के गौठान पर…किया ऐसा कृत्य…पर कोरिया के इस तेजतर्रार TI की नजर…नाबालिग सहित 2 गिरफ्तार…
पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी प्रितपाल सिंह के निर्देशन में थाना क्षेत्र में हो रहे चोरियों की लगाम लगाने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना खड़गवां क्षेत्र अंतर्गत फिनिशिंग तार चोरियों की एवं माल मुलजिम की पतासाजी खड़गवां पुलिस के द्वारा की जा रही थी इसी क्रम में थाना प्रभारी खड़गवां श्री विजय सिंह एवं अपने स्टॉफ के साथ माल मुलजिम की पता तलाश हेतु टीम गठित किया गया। इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पंचायत कौड़ीमार का नेपाल सिंह पिता लखन सिंह जाति गोड़ 21 वर्ष एवं एक विधि विरुद बालक अपने घर में तार चोरी कर रखे हैं। आरोपी नेपाल सिंह को तलब कर पूछताछ किया गया जो बताया कि हम चार लोग मिलकर तार चोरी किए है। आरोपी विजय सिंह पिता सुकलाल जाति गोंड 22 वर्ष ग्राम बरदर, एक अपचारी बालक, आरोपी नेपाल सिंह एवं विजय सिंह दोनो ने ग्राम पंचायत बरदर के वृक्षारोपण में लगे फेंनेसिंग तार 4 बंडल, ग्राम पंचायत मुकुंदपुर गौठान में लगे फेंनेसिंग तार 2 बंडल, ग्राम पंचायत पैनारी गौठान में लगे फेंसिंग तार 1 बंडल को चोरी करना स्वीकार किए। आरोपियों से 7 बंडल GI फेनेसिंग तार कीमती लगभग ₹ 24,500, एक हीरो आई स्मार्ट मोटरसाइकिल कीमती ₹40,000 कुल मशरुका ₹64,500 बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध क्रमांक 337, 338, 339/धारा 379 कायमी कर IPC के तहत गिरफ्तार,कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। संपूर्ण विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी खड़गवां, विजय सिंह, प्रधान आरक्षक सुखलाल खलखो, आरक्षक संदीप साय,सैनिक विनय श्याम का सराहनीय योगदान रहा।