केशरवानी समाज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान 3 अक्टूबर को रायपुर में … छत्तीसगढ़ स्तरीय प्रतिभावान छात्र छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में ….पढ़े पूरी खबर
रायगढ़।
प्रदेश केशरवानी वैश्य सभा छत्तीसगढ़ की तरूण शाखा तरूण वैश्य सभा ने 3 अक्टूबर 21, दिन रविवार को रविन्द्र मंच काली बाड़ी समिति काली बाड़ी चौक, रायपुर में छत्तीसगढ़ स्तरीय प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया है। यह जानकारी देते हुए केशरवानी वैश्य तरुण सभा के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश केशरवानी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय इस समारोह में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं बोर्ड के 2019-20 सत्र की परीक्षा में 9 छात्र तथा 10 छत्राओं सहित 19 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में उर्त्तीण की, इसी तरह सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 10 छात्र और 14 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 05 छात्र और 7 छात्राएं कुल 12 बच्चे तथा सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा 19 छात्र 16 छत्राओं सहित 35 बच्चों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया है। केशरवानी समाज ने केशरवानी समाज के बच्चों में पढ़ाई प्रतियोगिता की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया है। तरुण सभा के अध्यक्ष मिथिलेश ने आगे बताया कि कार्यक्रम में दूसरे राज्य के 7 बच्चों ने भी अपनी अंक सूची भेजी है इनमें 4 छात्र और 3 छात्राएं शामिल है। यही नहीं समाज के इतिहास में पहली बार प्रदेश स्तर के इस आयोजन में विदेश रशिया से भी एक सामाजिक बच्चे ने शामिल होने के लिए अपना मार्कशीट भेजा है एवं अन्य विद्यार्थियों को मिलाकर 105 बच्चों का आवेदन प्राप्त हुआ है, प्रदेश सभा के पदाधिकारियों ने समाज के सदस्यों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।*
*रायगढ़ नगर सभा की ओर से प्रदेश तरुण सभा के महामंत्री सुयश केशरवानी और कार्यालय मंत्री कमल किशोर केशरवानी ने सभी से रायपुर में आयोजित छात्र/छात्रा सम्मान समारोह में शामिल होने की अपील की है।