
स्वर्गीय कमल पटेल के इच्छानुरूप बनेगा सामुदायिक भवन और उनकी स्मृति में जीवंत रहेगा …..महापौर और कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन
7 October 2021
वार्ड क्रमांक 9 एवं 11 में महापौर और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन*
*स्वर्गीय कमल पटेल के इच्छानुरूप बनेगा सामुदायिक भवन-महापौर*
*सामुदायिक भवन उनकी स्मृति में जीवंत रहेगा-अनिल शुक्ला*
*सड़क और नाली निर्माण कार्य से वार्डवासी है उत्साहित-लखेश्वर मिरी*

रायगढ़।
रायगढ़ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ प्रवास दौरान विकास कार्यो के लिए करोड़ों की सौगात दी थी इसके मद्देनजर लगातार नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों पर सड़क ,सामुदायिक भवन, नाली एवं अन्य, सभी वार्ड पार्षदों की मांग के अनुसार उनके द्वारा किये गए घोषणा में जनहित के कार्य किए जा रहे हैं।
इसी के मद्देनजर आज वार्ड नंबर 9 नावागाडी में लागत लगभग 27 लाख सामुदायिक भवन एवं वार्ड नंबर 11 पूछापारा में सड़क और नाली निर्माण जिसकी लागत करीब ₹10 लाख है इन दोनों ही स्थलों में आज महापौर जानकी काट्जू एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के करकमलों से विधिवत भूमि पूजन हुआ, भूमि पूजन में वार्ड पार्षद लखेश्वर मिरी समेत एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार,संजय देवांगन,पार्षद लक्ष्मी नारायण साहू,आरिफ हुसैन,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,नगर निगम के ई ई नित्यानंद उपाध्याय,विजेंद्र गुप्ता एवं दोनों वार्डो के निवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।यहाँ यह बताना लाज़मी होगा कि वार्ड 9 के निर्माण कार्य की मांग दिवंगत पार्षद स्वर्गीय कमल पटेल ने की थी जिनके मनसानुरूप कार्य को निष्पादित किया जा रहा है।
वार्ड नंबर 9 के पार्षद लखेश्वर मिरी ने बताया पूछा पारा में सी सी सड़क और बाबू पारा में नाली की मांग काफी दिनों से थी आज उसका भूमि पूजन हुआ, निश्चित तौर पर यह सड़क और नाली बन जाने से यहां के रहवासियों को काफी सुविधा होगी वे आज अति उत्साहित है उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार और महापौर को साधुवाद भी दिया।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि आज वार्ड नंबर 11 में सड़क नाली और वार्ड नंबर 9 में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया,वार्ड 9 का कार्य स्वर्गीय कमल पटेल के मांग को स्वीकृत कर उनके इच्छानुसार बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उन्हें यह सच्ची श्रद्धांजलि मिल सके। भूमि पूजन दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला की उपस्थिति रहे, सभी का निर्माण कार्य जल्द और गुणवत्तापूर्ण किया जाएगा,हमारे विधायक प्रकाश नायक के प्रयास से मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ प्रवास के दौरान रायगढ़ की विकास के लिए करोड़ो की सौगात दी थी उसी के तहत यह सभी कार्य कराए जा रहे है शहर में जहां जहां सड़कों की जरूरत है वहां भी सड़के बनाई जाएंगी और जहां सामुदायिक भवन या अन्य कोई मांग पार्षद द्वारा की जाती है तो उसको भी पूरा किया जाएगा राज्य एवं शहर सरकार विकास के लिए वचनबद्ध है और आगे भी लगातार विकास कार्य जारी रहेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि आज महापौर जी के साथ दो अलग अलग वार्डो में भूमि पूजन किया गया जल्द ही ये निर्माण धरातल पर दिखेंगे,वार्ड क्रमांक 9 के दिवंगत पार्षद कमल पटेल की यह मांग जनहित में थी वे बहुत सक्रिय और जनता के सेवक भी थे उनके इच्छानुरूप ही कार्यो को गुणवत्तापूर्ण किया जाएगा ठेकेदार एवं इंजीनियर को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है उनके जने के बाद भी यह सामुदायिक भवन उनकी स्मृति में जीवंत रहेगा।