
विधायक प्रकाश नायक ग्राम टिनमिनी में आयोजित छात्रा के सम्मान समारोह में हुए शामिल,सफलता के लिए दिया आशीष,भविष्य के लिए दी शुभकामनाए
रायगढ़ – बड़े गर्व व खुशी की बात है कि ग्राम टिनमिनी की बेटी ने 12 वी के वाणिज्य संकाय कि परीक्षा पूरे प्रदेश में 6 वा स्थान लाकर जिले व गांव का नाम रोशन किया है।साधुवाद है ऐसे शिक्षको का जिनकी मेहनत और लगन से बच्चे प्रदेश मै पुसौर व जिले का नाम रोशन कर रहे है।उक्त बातें विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत टिनमिनी में आयोजित अभिनव विधा मंदिर की छात्रा अंजली सतपथी के 12वी वाणिज्य संकाय की परीक्षा के टॉप टेन में 6 वे स्थान आने पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं गई।वही उन्होंने छात्रा अंजली को शुभकामनाए देते हुए कहा कि वह भविष्य में भी अपने गांव व जिले का नाम रोशन करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी।
झमाझम बारिश में भी दिखा उत्साह
गौरतलब है कि उक्त आयोजन के दौरान जहा झमाझम बारिश के दौरान भी जहा अपने लाडले विधायक के स्वागत को लेकर भारी संख्या में बाट जोहते नजर आए वही उनके आगमन पर ढोल मंजीरो के करतल ध्वनि के साथ उनका अभिभूत स्वागत सत्कार किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर की गई। जहा गांव के प्रबुद्धजनों द्वारा गांव की बिटिया को शुभकामनाए व आशीष प्रदान किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित सम्मान कार्यक्रम आयोजन के दौरान विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से रोहित पटेल – विधायक प्रतिनिधि,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष किशोर कसेर,जनपद अध्यक्ष सुशील भोय,जनपद उपाध्यक्ष गोपी चौधरी,कैलाश पाइक,दिलीप प्रधान,डूलेश्वर प्रधान,पूर्णानंद प्रधान,भवानी शंकर यादव शिशुपाल ,बेचेनंद्र भोए,गुरुजन गुप्ता,गुनाराम भो य,अनंत राम गुप्ता ,दुले प्रधान, मनोज सतपथी ,गुननिधि सतपथी ,दिलीप प्रधान , ए के सतपथी ,दीवान भोय,हीरानंद प्रधान,पूर्णानंद नायक,अयोध्या प्रसाद, गोपीनाथ, सक्तो भोय,अर्जुन भोय,अयोध्या प्रसाद ,श्रवण गुप्ता ,अर्जुन भोय,मंगलू प्रधान सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों व ग्रामीणों को उपस्थिति रही।