
स्वर्गीय आलोक अग्रवाल “चिक्की बाबा” की स्मृति में विशाल भंडारा …खरसिया नगर की युवा दिलों की धड़कन यूथ आइकॉन …नगर वासियों में अपनी एक अदभूत छाप ..को याद कर नम हुई आंखे …
खरसिया।

खरसिया नगर की युवा दिलों की धड़कन यूथ आइकॉन खरसिया नगर की आन बान शान स्वर्गीय आलोक अग्रवाल जी *(चिक्की बाबा)* को आज भी खरसिया नगर की जनता दिल से याद कर रही है चिक्की बाबा खरसिया नगर वासियों की अपनी एक अतभूत छाप छोड़ कर हमेशा हमेशा के लिऐ हम सबको अकेला छोड़ कर चले गय काश आज *चिक्की बाबा* हम सब के बीच होते लेकिन भगवान की मर्जी के आगे किसी की नही चलती है खरसिया के ऐसे सूर्यवीर महावीर सक्तिशाली उद्योगपति *मुरलीधर अग्रवाल जी* के भाग्यवीर बेटे खरसिया के होनहार सपूत माटी पुत्र
स्वर्गीय आलोक अग्रवाल जी *(चिक्की बाबा )*
की याद में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है मां दुर्गा देवी जी माता रानी जी हम सब के प्यारे खरसिया के लाड़ले बेटे *(चिक्की बाबा)* को अपने चरणों में जगह प्रदान कर उनकी मृत आत्मा को शांति प्रदान करें
कल दिनाक 14,10,2021 को *(चिक्की बाबा)* की याद में कन्या पूजन के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया है आप सभी भक्त जनों से अनुरोध है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर मां दुर्गा जी माता रानी का विशाल भंडारा का प्रसाद ग्रहण कर पुन्य के भागी बने।
श्री दबंग नव दुर्गा उत्सव समिति सिंधी कॉलोनी रोड़ गंज पीछे खरसिया
*तरुण सिंह ठाकुर*
*अध्यक्ष*
*मोनू केसरी*
*उपाध्याक*
स्थान गंज पीछे मोनू केसरी के घर के बगल में समय दोपहर 2 बजे से भंडारा शुरू रात्रि तक
*श्री दबंग नव दुर्गा उत्सव समिति सिंधी कॉलोनी रोड़ गंज पीछे खरसिया*




