
छटनी किए गए संविदा कर्मचारी के बहाली हेतु महासंघ ने किया प्रयास … सालों से संविदा कर्मचारी के तौर पर ईमानदारी और निष्ठा के साथ… संतोषजनक फिर भी निकाल बाहर किया
रायगढ़ -/- राजीव गांधी शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा अंतर्गत विकासखंड स्रोत केंद्र लैलूंगा में संविदा मैं लेखापाल के पद पर पदस्थ दुर्गेश प्रताप मेहर जो कि विगत 9 वर्षों से कार्यरत है और अपना कार्य पूरी ईमानदारी लगन और निष्ठा से निष्पादित करते आए हैं जिनके नियंत्रण अधिकारी विकास खंड अधिकारी लैलूंगा को प्रार्थी के द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन संतोषप्रद पाया गया जो कि सामान्य श्रेणी का है संविदा में संविदा कर्मचारियों की सेवा उत्कृष्ट या बहुत अच्छा होना अनिवार्य है उपरोक्त नियम का हवाला देते हुए उन्हें सेवा से भार मुक्त कर दिया गया है विगत 9 वर्षों से प्रार्थी द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार समस्त कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक किया गया है उक्त अवधि में उनके द्वारा किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता तथा कार्य में लापरवाही नहीं बरती गई है ना ही विगत 9 वर्षों में जिले से कभी भी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जिससे यह स्पष्ट है कि प्रार्थी द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ किया गया है सेवा से भार मुक्त होने के पश्चात दुर्गेश प्रताप मेहर ने छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ में आवेदन प्रस्तुत कर अपने सेवा की बहाली हेतु निवेदन किया जिसके पश्चात महासंघ के जिला अध्यक्ष इमरान आलम खान द्वारा कलेक्टर महोदय को आज दिनांक 14 अगस्त 2021 को दोपहर 12:00 बजे ज्ञापन सौंपा गया जिला कलेक्टर के मीटिंग में व्यस्त होने के कारण उपरोक्त ज्ञापन अपर कलेक्टर कुरुवंशी को सौंपा गया तथा दुर्गेश प्रताप मेहर की सेवा बहाली हेतु निवेदन किया गया श्री इमरान आलम खान ने यह जानकारी दी कि प्रार्थी अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला एकमात्र सदस्य है प्रार्थी के माता पिता वयोवृद्ध है जिनके इलाज एवं पूरे परिवार का खर्च प्रार्थी की नौकरी से ही चलता है वर्तमान में प्रार्थी का परिवार वित्तीय संकट से जूझ रहा है प्रार्थी को विगत 6 माह का वेतन भी नहीं मिला है और अब दुर्गेश प्रताप मेहर के सामने उनका भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है जिसे देखते हुए महासंघ द्वारा दुर्गेश प्रताप मेहर की नौकरी की बहाली के लिए आज जिला कलेक्ट्रेट में आवेदन दिया गया है महासंघ जिला अध्यक्ष ने यह भी बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा अपने जन घोषणा पत्र में या उल्लेखित किया गया था कि अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा तथा किसी भी अनियमित कर्मचारी की छटनी नहीं की जाएगी इस वादे को देखते हुए यदि दुर्गेश प्रताप मेहर की सेवा में वृद्धि नहीं की जाती है तो यह जन घोषणा पत्र में किए गए वादे की अवहेलना होगी जिससे वर्तमान कांग्रेस सरकार की छवि धूमिल हो सकती है उपरोक्त कार्यक्रम में महासंघ के जिला अध्यक्ष इमरान आलम खान जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री सतीश गौतम जी महिला सचिव नम्रता बोरकर जिला प्रवक्ता अभिषेक स्वर्णकार और सक्रिय कार्यकारी सदस्य नगर निगम से बबलू महंत अजय राव एवं साथी महिला बाल विकास से हरि शंकर देवांगन जितेंद्र देवांगन एवं साथी एवं विभिन्न विभागों के अनियमित कर्मचारी उपस्थित रहे




