
क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक एवं निदेशक प्रचालन सेवा का लारा दौरा विभिन्न कार्यो का लिया जायजा बॉयलर व रेल्वे साइडिंग देखने के बाद कहा …पढ़े पूरी खबर
रायगढ़।
अनिल कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, (पश्चिमी क्षेत्र – II एवं एकीकृत साझा सेवा केंद्र) एवं अश्विनी कुमार त्रिपाठी, निदेशक (प्रचालन सेवाएँ) ने दिनांक 14 एवं 15 अक्तूबर को एनटीपीसी लारा परियोजना का दौरा किया एवं विविन्न कार्यों का जायजा लिया।

पश्चिमी क्षेत्र – II का कार्यकारी निदेशक का पदभार ग्रहण करने के पश्चात लारा में श्री पाण्डेय का यह पहला दौरा है। इस अवसर पर श्री पाण्डेय जी एवं श्री त्रिपाठी जी ने इकाई-1 एवं 2 का बॉयलर का निरीक्षण किया साथ ही रेल्वे साईडिंग कार्यस्थल का भी परिदर्शन किया । तत्पश्चात कार्यकारी निदेशक लारा, आलोक गुप्ता, सभी महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्षगण के साथ समीक्षा वैठक में भाग लेते हुए सभी कार्यो पर विस्तार से चर्चा किया गया।
इस दौरान जेएसएस मुर्थी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), ई एस फनीकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन), एस के झा, महाप्रबंधक (परियोजना), तपन कुमार बंदोपाध्याय, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) लारा अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी, केन्द्रीय प्रचालन सेवा के अधिकारी एवं पश्चिमी क्षेत्र – II के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।