
बड़ी खबर::डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के पास चोर गैस कटर से काट 2 क्विंटल का लोहे का गेट ले उड़े…पुलिस का अजीब रवैया..कहा पहले जांच.. फिर होगी FIR..
कोरिया// कोरिया में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि गत 18 मई की दरमियाननी रात राष्ट्रीय राजमार्ग में जिला सत्र न्यायालय के समक्ष स्थित भूखण्ड से अज्ञात चोर लगभग 2 क्विंटल का लोहे का गेट पार करने में कमियाब हो गये हैं। जबकि कलेक्टर कार्यालय भी वहां से 100 मीटर से भी कम की दूरी पर स्थित है। इससे साफ जाहिर है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद है। हैरानी की बात तो यह कि पीड़ित जब चर्चा थाने उसकी रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो टीआई साहब ने कहा पहले विवेचना होगी उसके बाद एफ आई आर दर्ज की जाएगी। मौके पर इस बात का प्रमाण मिला कि आरोपियों ने गैस कटर से गेट को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित द्वारा घटना की लिखित सूचना चरचा थाने में दे दी गई है । आवेदक सुरेश चन्द्र बड़ेरिया ने बताया है कि, गत अप्रैल माह में भी गैस कटर से काटकर लोहे के गेट के चुराने का प्रयास किया गया था। जिसकी लिखित शिकायत चरचा थाने में की गई थी। आज तक मामले में कोई भी प्रगति नहीं है। पक्षकार सुरेश चन्द्र ने बताया कि, भारी भरकम लौह गेट के अतिरिक्त लौह एंगल युक्त बोर्ड व फावड़ा आदि भी चोर पार कर दिये है। जिसकी कुल कीमत लगभग 50,000 रूपए बताई जा रही है।आवेदकगण जब रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो चरचा थाने में कहा गया कि पहले जांच होगी फिर एफ.आई.आर. दर्ज किया जाएगा। मौके पर चरचा पुलिस पहुंची भी जिनके समक्ष कई महुआपारा की महिलाओं द्वारा गाली गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया । सुरेश चन्द्र के अनुसार घटना की जानकारी अति० पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी चरचा को उनके बैकुण्ठपुर स्थित कार्यालय में जाकर लिखित रूप से दी गई है। अंतिम समाचार लिखे जाने तक चोरी का कोई सुराग पता लगा पाने में चरचा पुलिस नाकाम रही है। ज्ञात हो कि, चरचा टीआई के पास जिला विशेष शाखा का भी प्रभारी है ।
इस संबंध में ग्राम खरखत व आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि, छोटी मोटी चोरियों की वारदातों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है । गत माह ही अज्ञात चोरी ने खरवत बांध के निकट हनुमान मन्दिर से ढोलक आदि पार कर दिया था। चरचा पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली चर्चा का विषय बनी हुई है ।