♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कुरुक्षेत्र पार्ट -1 ”फिल्म का टीजर साई कृष्ण प्रोडक्शन व “मोर माटी ओटीटी में २.जून को रिलीज़ होगा …….छत्तीसगढ़ी फिल्म के धाकड़ अदाकार और …

 

रायपुर –

साई कृष्णा फिल्मस् प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म “कुरुक्षेत्र पार्ट 1” का टीजर साई कृष्ण फिल्म प्रोडक्शन अवं मोर माट्टी ओटीटी प्लेटफॉर्म में आगामी २.जून को रिलीज़ किया जावेगा।
इस फिल्म के मुख्य भूमिका में करन खान, दिलेश साहू ज्योत्षना ताम्रकार, पूजा साहू व क्रांति दीक्षित , अजय पटेल आलोक मिश्रा ने अहम् भूमिका निभाई है । इसके अलावा छत्तीसगढ़ी फिल्म के धाकड़ अदाकार धर्मेंद्र चौबे, व कृष्णा नन्द तिवारी, गायत्री निषाद, जयंती मनहर, अनिल सिन्हा ,राज दीवान , आराधया सिन्हा, प्रमोद ताम्रकार, शशांक द्विवेदी, अंशुल अवस्थी आशीष शर्मा सतेश शर्मा तथा विजेता मिश्रा की बेहतरीन अदाकारी दिखाई देगी ।


इस फिल्म के निर्माता व निर्देशक उदय कृष्ण, ने बताया की विगत दिनों फिल्म का फर्स्टलुक जारी किया गया जो दर्शको के दवारा काफी पसंद किया जा रहा है फिल्म के सह निर्माता विनय कृष्ण राज सोनी (पप्पू) , सह निर्देशक शांतनु पाटनवार एसोसिएट निर्देशन एवरग्रीन विशाल ,सहायक निर्देशक अनुपमा मनहर, घनश्याम साहू, शशांक द्विवेदी, अनुपम, डीओपी राजन जायसवाल, संगीतकार रवि पटेल, गीतकार ऋषभ सिंग, डांस मास्टर बाबा बघेल, मेकअप विलाश राउत, स्टील वैभव व कुरुक्षेत्र टीम के क्रेटिव मेंबर्स विक्रांत ,सोमेश ,नीरज ,विजय, अनिल, राजू नागर्ची, लाइन प्रोडूसर सुनील साहू कसडोल है । यह फिल्म आगामी 05 अगस्त 2022 को प्रदेश के अधिकतम सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी !सिनेप्रेमीओ को दो सुपर स्टार के इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है |

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close