IG रतन लाल डांगी रात में ही पहुंचे पत्थलगांव… सुबह थाने में ली…हिट एंड रन केस में एक ही हुई थी मौत… CM ने 50 लाख मुआवजा… आज भाजपा का बंद..
16 October 2021
अनूप बड़ेरिया
छग के जशपुर जिले के पत्थलगांव में कल दुर्गा विसर्जन के दौरान निकले श्रद्धालुओं को एक महिंद्रा XUV क्वांटो गाड़ी के चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए सभी को रौंद डाला था, जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई व दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं घटना के बाद आज भाजपा ने शहर बंद का आह्वान किया है।
घटना की संवेदनशीलता को देखते ही बिलासपुर IG रतन लाल डांगी रात में ही पत्थलगांव पहुंच गए व सुबह-सुबह ही थाने जा पहुंचे। जहां उन्होंने थाना स्टॉफ की जम कर क्लास लेते हुए कड़े आवश्यक निर्देश दिए।
IG रतनलाल डांगी ने बताया कि मामला काफी संवेदनशील है… मृतक का पीएम हो चुका है..हालतों पर नजर रखी जा रही है…आरोपियों से पूछताछ की जा रही है…
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे