फिर एक दर्दनाक हादसा टूट गया हंसते खेलते परिवार की डोर ..हादसे में अचानक पसर गया मातम ….. घटना स्थल पर तनाव की स्थिति पुलिस नजाकत को समझ ….. घटना चंद्रपुर का पिता और मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत
रायगढ़।
चंद्रपुर थाना क्षेत्र शाम ट्रेलर और बाइक की टक्कर हो गई । इसमें मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ जाने से एक परिवार में मातम छा गया है। डम्फर की चपेट में आने से पिता एव उसके मासूम बच्चे की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूत्रों की माने तो चंद्रपुर पूल में एक डम्पर ने दो लोगों की जान ले ली है ।जिसमें एक मासूम बच्चा तथा एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है और साथ में रही महिला भी घायल बताई जा रही है।
पुलिस मौके पर पहुंच गई है घटना को लेकर मौके पर तनाव बना हुआ है। परिजन व क्षेत्र वासियो में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है मौके पर पुलिस मौजूद है। शव को उठाने को लेकर खींचा तान की स्थिति बनी हुई है मिल पुलिस इस मामले में लोगों को समझाइश दे रही है मौके की नजाकत को देखते हुए नरमी के साथ मामले को निपटाने में जुटी हुई है।
हादसे के बाद पिता पुत्र के शव को देखकर हर किसी की आंखे नम हो गई। एक मासूम और उसके पिता के शव को देखकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। फिलहाल मामला शांत है पुलिस मामले में गम्भीरता के साथ पीड़ित के साथ खड़ी है।
इस सम्बंध में अभी ज्यादा जानकारी नही आ पाई है।