सोशल मीडिया का दुरुपयोग::मकान बेचने की अफवाह उड़ा कर महिला चिकित्सक को कर रहे मानसिक रूप से प्रताड़ित…..
पटना। सोशल मिड़िया पर बदनाम करने वालों की क्षेत्र में बढ़ रही जनसंख्या, आम आदमी परेशान, दो दिन पूर्व सोशल मिड़िया व कुछ अखबारों द्वारा डां. अनिता शर्मा को बेवजह मानसिक रूप से परेशान किया गया। जिससे परेशान होकर डां. अनिता शर्मा ने बताया कि मेरी भूमि जो ग्राम पटना के हल्का नं. 39 के खसरा क्रमांक 732/1/ग/5 जिसका क्षेत्रफल 0.1010 हेक्टेयर है जो भू स्वामी के रूप में मेरे नाम से अनिता शर्मा पति अरूण कुमार शर्मा के नाम नीजी स्वामित्व की भूमि है जो राजस्व अभिलेख में भू स्वामी के रूप में दर्ज है, लगभग 2 वर्ष पूर्व मेरे पति का स्थानांतरण रायपुर हो गया था उस समय से घर में दो किराए दार रह रहे थे वे अपने निजी कारणों से स्वतः मकान खाली कर दिए इसके बाद मैंने अपने पैसे से अपने निकटतम परिचितों के सहयोग से दिपावली के त्योहार को देखते हुए घर की रंगाई पुताई का कार्य करा रही हूं, कुछ अखबारों में घर की फोटो के साथ खबर छाप कर अफवाह फैलाई जा रही है कि घर बेच दिया गया है जो निराधार है, पहले भी राजस्व अभिलेख में उक्त भूमि व घर मेरे नाम से दर्ज था व आज भी दर्ज इसी प्रकार की टिप्पणी करके मुझे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है।