
गुलाब कमरो ने की घोषणा 5 लाख की लागत से बनेगी राजीव की प्रतिमा…गौठान का किया निरीक्षण… लोगो की सुनी समस्याएं…
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने सोनहत विकासखण्ड का दौरा किया इस दौरान वो पहले कटगोड़ी पहुचे, आम जन की सुनी समस्याएं क्षेत्र के हालात की जानकारी ली। जिला सदस्य ज्योत्स्ना पुष्पेन्द्र राजवाड़े भी उपस्थित रहीं। इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने कटगोड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मरीजो से हाल पूछ मरीजो को फल वितरण भी किया। इस दौरान चिकित्सको से अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता एन्टी वेनम एन्टी रेबीज व अन्य दवाओं की जानकारी ली, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अवगत कराने की बात कही। विधायक गुलाब कमरो ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटगोड़ी का किया निरीक्षण ,प्राचार्य व अन्य शिक्षकों से विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों व भवनों की ली जानकारी, साथ ही विद्यालय परिसर में किया पौधरोपण कटगोड़ी विद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा की स्थापना के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा की।

वन ग्राम आनंदपुर का किया भ्रमण
सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो पहुचे कटगोड़ी के आनंदपुर वन ग्राम यहां पर विधायक गुलाब कमरो जी ने विशेष पिछड़ी जनजातियों के परिवारों को राहुल गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर राशन, सेनेटाइजर व मास्क वितरण किया,इसी दौरान विधायक ने लोगो की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण भी किया इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ज्योत्स्ना पुष्पेंद्र राजवाड़े भी रही उपस्थित।
घुघरा व कुशमुहा गौठान का किया निरीक्षण
विधायक गुलाब कमरो ने कुशमाहा गौठान का निरीक्षण किया इस दौरान विधायक ने गौठान समिति के सदस्यों से मुलाकात कर प्रदेश सरकार की अभिनव योजना गौठान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की, कुशमाहा गौठान में लगे घास से 17 हजार की आमदनी समूह को होने की जानकारी विधायक को लोगो के द्वारा दिया गया, विधायक ने गौठान में उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुन कर तत्काल उसका निराकरण किया। इस दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण भी किया इसी दौरान विधायक गुलाब कमरो ने घुघरा गौठान का निरीक्षण किया घुघरा गौठान में समूह से निर्मित अगरबत्ती और अन्य सामानों का किया अवलोकन।लोगों की समस्याओं को सुन कर तत्काल उसका निराकरण किया इस दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों को स्प्रेयर मशीन का वितरण भी किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत का निरीक्षण
विधायक गुलाब कमरो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत का भी निरीक्षण किया इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने अस्पताल में संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया, मरीजो से उनके तबियत व अस्पताल प्रबंधन द्वारा दिये जा रहे इलाज सुविधा की जानकारी ली। इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने मरीजो को फल भी वितरण किया पूरे कार्यक्रम के दौरान जिला सदस्य ज्योत्स्ना राजवाड़े,कृष्ण कुमार राजवाड़े आर डी पाण्डेय ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब चौधरी विधायक प्रतिनिधि द्वय राजन पाण्डेय अविनाश पाठक सुरेश कुमार सिंह रामकुमार साहू लाल मन राजवाड़े पुष्पेंद्र राजवाड़े प्रकाश साहू सूर्यप्रकाश साहू,रमेश मिश्रा, डीप कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।