
“मया होगे रे” की टीम ने किया संस्कृति मंत्री से मुलाकात …. पीवीबी फिल्म्स के बैनर तले बन रही छत्तीसगढ़ी फिल्म मया होगे रे की …..और दिया बधाई ….पढ़े पूरी खबर
रायगढ़
“मया होगे रे” की टीम ने मुलाकात की संस्कृति मंत्री से, त्योहारों की दी बधाई और शूटिंग में किया आमंत्रित
पीवीबी फिल्म्स के बैनर तले बन रही छत्तीसगढ़ी फिल्म मया होगे रे की टीम ने संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात की, इस मौके पर मया होगे रे के डायरेक्टर शेखर चौहान, अभिनेता भूपेंद्र चौहान ,काजल श्रीवास, प्राची समेत टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
बता दें कि उन्होंने मंत्री जी को त्यौहार की बधाई दी और अपनी फिल्म की शूटिंग में आमंत्रित किया , संस्कृति मंत्री ने शेखर चौहान को शुभकामनाएं दी और भूपेश चौहान को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
शेखर चौहान ने इस मौके पर राज्य में बन रही फिल्म नीति के लिए मंत्री जी का धन्यवाद किया एवं कलाकारों की यथासंभव मदद के लिए आग्रह किया, शेखर चौहान अभी छत्तीसगढ़ी फिल्म मया होगे रे का निर्माण कर रहे हैं जिसमें प्रकाश अवस्थी व उनके पुत्र भूपेश चौहान और सोनाली सहारे मुख्य भूमिका में है।