
लड्डुओं से तोलें गए विधायक प्रकाश
रायगढ़-/-विधायक प्रकाश नायक को छातामुरा में शासकीय हाईस्कूल भवन लोकार्पण समारोह के दौरान कार्यक्रम स्थल पर लड्डुओं से तौला गया। जमीन दान करने वाले गौटिया गुरूजी व अन्य लोगों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।विधायक महोदय ने इस विशेष स्वागत के लिए सभी ग्रामवासियों का आभार माना।
*रंगोली व कबाड़ से जुगाड़ की प्रसंशा*
हाईस्कूल लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली व कबाड़ से जुगाड़ तारीफ़े काबिल रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश नायक व अन्य अतिथियों ने निरीक्षण कर बच्चों का टैलेंट की प्रशंसा की।रंगोली में जहाँ बच्चों ने भारत के विकास,छत्तीसगढ़ निर्माण,देशभक्ति,बालिका शिक्षा,जैसे सोच इस माध्यम से रखी थीं वही कबाड़ जैसे समानों से अपनी टैलेंट को सामने लाया था।