
सराहनीय कार्य::बेरियर के पास गिरे पर्स के मालिक को खोज…उसके घर तक पहुंचाया कोड़ा पुलिस ने…
कोरिया जिले के थाना झगराखांड के अंतर्गत पुलिस चौकी कोड़ा ग्राम -भौता बेरियर में कल 25 मई को किसी प्रवीण चौहान बिलासपुर निवासी का पर्स गिरा था। जिसमे 6 हजार नकद, आधार कार्ड व अन्य चीजें था। जिसकी खबर PAGE-11 नेे प्रमुखता से लगाई थी। पुलिस को पता चला कि अपनी बहन को बिलासपुर से लेदरी झगराखांड छोड़ने आते वक्त भौता बेरियर में पर्स गिर गयाथा। पर्स के संबंध में संबंध में सही जानकारी बताने पर कोड़ा चौकी प्रभारी सउनि कमलेश पाण्डेय और आरक्षक संजय पाण्डेय द्वारा लेदरी जाकर पर्स को प्रवीण चौहान की बहन के सुपुर्द किया गया ।
इसे भी पढ़े:–




