
मुस्लिम समाज ने निकाला मौन जुलूस त्रिपुरा में मस्जिदों पर हुए हमले तथा मुसलमानों की हिंसा में लिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही …पैग़ंबरे इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई ….
रायगढ़,
त्रिपुरा मैं मस्जिदों पर हुए हमले तथा मुसलमानों की हिंसा में लिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही, पैग़ंबरे इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई, देश के विभिन्न हिस्सों में मुसलमानों पर हो रहे हमलों के विरोध में रायगढ़ मुस्लिम समाज ने मौलाना निहाल अहमद कादरी, मौलाना इफ्तिखार अहमद साबरी, मौलाना गुलाम सरवर मिस्बाही, मौलाना इरशाद रब्बानी, मौलाना रकीबुद्दीन कादरी, हाफिज अताउन्नबी साबरी, हाफिज अबू हुजैफा, हाफिज मुजफ्फर हुसैन कादरी ,हाफिज गुलाम यासीन के सरपरस्ती में मौन जुलूस निकाल कर महामहिम राष्ट्रपति एवं माननीय मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय के नाम कलेक्टर रायगढ़ के माध्यम से ज्ञापन सौंपा ।
मौन जुलूस राजा महल रायगढ़ से प्रारंभ हुई तथा पैलेस रोड, गौरी शंकर मंदिर रोड गोपी टॉकीज रोड हेमू कलानी चौक होते चक्रपथ पहुंची ।मौन जुलूस में शामिल लोगों ने इबादतगाहो पर हमला बर्दाश्त नहीं, हमारे पैगंबर पर गुस्ताखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करो ,धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा सुनिश्चित करो, मांब लिंचीग बंद करो, राष्ट्रीय एकता जिंदाबाद, हिंदी हैं हम वतन है हिंदोस्तान हमारा, भारतीय संविधान की रक्षा हो, मादरे वतन जिंदाबाद, त्रिपुरा सरकार होश में आओ दोषियों पर कार्यवाही करो, कौमी एकता जिंदाबाद, साझी संस्कृति सांझी विरासत जिंदाबाद आदि नारे लिखे हुए तख्तियां हाथ में थामे हुए थे। रायगढ़ मुस्लिम समाज ने राष्ट्रीय कौमी एकता सप्ताह जो कि प्रतिवर्ष 19 नवंबर से मनाया जाता है पर जुलूस निकालकर भारत शासन से राष्ट्रीय एकता अखंडता को खंडित करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग रखी। मौन जुलूस में जामा मस्जिद ट्रस्ट कमेटी, मस्जिद गरीब नवाज कमेटी, सुन्नी मक्का मस्जिद कमेटी, नूरी मस्जिद कमेटी, साबरी मस्जिद कमेटी, मोहम्मदी मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों सहित, शहर के प्रतिष्ठित मुस्लिम नागरिकों के साथ-साथ चांदनी चौक, मुस्लिम गंज, मधुबन पारा, चांदमारी, इंदिरा नगर बीड़पारा मौदहापारा ,जूट मिल एवं अन्य क्षेत्रों मैं निवासरत मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए, अंत में वक्ताओं द्वारा इस बात पर अफसोस किया गया कि मुल्क की आजादी मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मुस्लिम समाज को आज एक गिरोह विशेष द्वारा निशाने पर लेकर नफरत का माहौल तैयार किया जा रहा है और सरकार द्वारा अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस मुल्क की गंगा जमुना तहजीब देश के रीढ़ की हड्डी है ।आज कुछ लोग इसे कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई आज जरूरी है । रायगढ़ मुस्लिम समाज ने कौमी एकता सप्ताह में ऐसे समाज के अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई। मुस्लिम समाज को उम्मीद है कि राष्ट्रपति ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए मुस्लिम समाज के 3 सूत्रीय मांग पर समुचित कार्यवाही करते हुए कौमी एकता सप्ताह को सार्थक बनाएंगे। अंत में मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन मीडिया कर्मी एवं उपस्थित लोगों का आभार प्रदर्शन कर मौन रैली को सफल बनाने के लिए साधुवाद दिया।