♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पेड़ लगाना पुण्य का काम, मुनगा का सेवन लाभकारी-महन्त.. विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. महंत ने किया वन महोत्सव का शुभारंभ..

विधानसभा अध्यक्ष व कोरबा सांसद कोरिया प्रवास के दौरान हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल
योजनाओं के तहत किया गया सामग्री एवं प्रमाण पत्र का वितरण
अनूप बड़ेरिया

 बैकुंठपुर/ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के ग्राम रामपुर स्थित गेज नर्सरी  कोरिया कुमार बंबू सेटम का उद्घाटन करते हुए वन महोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विधायक  गुलाब कमरो, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर  के डोमरू रेड्डी, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष  अशोक जायसवाल, नगर पालिका परिशद शिवपुर चरचा के अध्यक्ष  अजीत लकडा, नगर पंचायत झगराखांड श्रीमती निर्मला चतुर्वेदी एवं नई लेदरी के अध्यक्ष विष्णु दास शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला प्रमुख रूप से मौजूद थे।
इस दौरान डाॅ. महंत ने  कहा कि खनिज न्यास निधि की राषि का सदुपयोग हो, जिससे गरीब बच्चों का फायदा हो। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव में शामिल होना एवं पेड लगाना पुण्य का काम है। जिला प्रशासन पौधा रोपण कार्यक्रम को प्राथमिकता दे। उन्होंने सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी और लोगों को आगे आकर उनका लाभ लेने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने मुनगा के सेवन और दहिमन के पौधे के उपयोग के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए उन्होंने उपस्थितों को इनका उपयोग करने की समझाईश दी।
 कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती महंत ने कहा की क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । 
सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी अपने घरों में पेड लगायें और उसकी सुरक्षा करें। उन्होंने जिले में किये गये विकास एवं निर्माण कार्यों तथा जिले के विकास के लिए अपनी सोच को आम जनों के समक्ष रखा।
कार्यक्रम में वन मण्डाधिकारी मनीष कश्यप ने वन महोत्सव एवं वन से होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।

इस अवसर पर शासकीय विभागों द्वारा बच्चों को पुष्प एवं चाकलेट, हितग्राहियों को सामग्री, वन अधिकार पट्टा, शिशु जन्म/जाति प्रमाण पत्र, स्प्रेयर पंप, टूल किट,श्रमिक औजार किट, सायकल आदि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने तथा यातायात नियमों का पालन करने पर चालकों को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
वन महोत्सव कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश भी दिया।
 इस दौरान हबैल बाडी योजना की शुरूआत हुई। जिसमें औषधीय पौधों का निःशुल्क वितरण होगा। इसके अलावा आनंदपुर बांस प्रसंस्करण केंद्र द्वारा निर्मित बांस शिल्पी का प्रदर्शन भी स्टाल लगाकर किया गया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में जिले के विभिन्न ग्रामों के लोगों को निःशुल्क पौधा वितरण करने के लिए महन्त द्वारा हरियाली प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष  नजीर अजहर, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, पीसीसी सचिव वेदांती तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष यवत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, एआईसीसी 
सदस्य श्रीमती प्रभा पटेल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, सुरेंद्र तिवारी, श्रीमती बबीता सिंह, बृजवासी तिवारी, प्रवीर भट्टाचार्य ,दीपक गुप्ता, सौरभ गुप्ता ,आशीष डबरे, राजीव गुप्ता, मनोज दुबे, राकेश जायसवाल, लाल दास महंत, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close