

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦
|
रायगढ़-/-खरसिया ब्लाक स्थित ग्राम पंचायत लोढाझर व कीरितमाल में निर्माण कार्यो को लेकर कई अनियमितता तो बरती गई है।परन्तु जांच के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा इन ग्रामीण अंचलों में कभी कोई जहमत नही उठायी गयी है।वैसे तो ग्राम पंचायत में ग्राम सचिव की भूमिका बतौर सरकारी नुमाइंदे की होती है। परंतु जब वही कार्यो में हो रही अनियमितता को लेकर आंख मूंद कम्बल ओढ़कर घी पिये तो इसे शासन प्रशासन के साथ छलावा कहना कहि से भी अतिसंयोक्ति नही होगा।राज्य में जहां नरवा, घुरवा व बारी जैसे स्लोगन के साथ कांग्रेस सरकार सत्ता में काबिज हुई थी। परंतु न केवल शहरी बल्कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी जिम्मेदार जनप्रतिन्धी व सरकारी नुमाइंदे इस योजना की मिट्टी पलित करने में लगे है। बहरहाल सक्षम अधिकारी यदि ग्राम पंचायत कीरित माल,लोढाझर ,भूपदेवपुर जैसी ग्राम पंचायतों के ही निर्माण कार्यो व गोठोनो की जांच कर ले तो वास्तविक स्थित का खुलासा हो सकता है?