
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने शहीद विप्लव त्रिपाठी को दी श्रद्धांजलि …..कहा शहीद विप्लव त्रिपाठी की शहादत ऐतिहासिक शहादत …ऐसी शहादत बहुत ही कम लोगों को नसीब होती है, देशवासी इस शहादत को नहीं भूल सकते हैं
रायगढ़.
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के कार्यकारी संयोजक शेख कलीमुल्लाह सचिव अनिल यादव ने बताया कि मणिपुर में शहीद हुए छत्तीसगढ़ माटी के गौरव, रायगढ़ के वीर सपूत कर्नल विप्लव त्रिपाठी को उप संचालक कृषि कार्यालय रायगढ़ में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई।
शोक सभा की अध्यक्षता श्री डिगेश कुमार पटेल संयुक्त कलेक्टर रायगढ़ द्वारा किया गया । शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि शहीद विप्लव त्रिपाठी की शहादत ,ऐतिहासिक शहादत है ।उन्होंने देश के लिए अपना ,अपनी पत्नी और सुपुत्र की शहादत दी है। ऐसी शहादत बहुत ही कम लोगों को नसीब होती है। देशवासी इस शहादत को नहीं भूल सकते हैं। रायगढ़ का त्रिपाठी परिवार प्रारंभ से ही देश के प्रति समर्पित रहा है इनके दादा स्वर्गीय किशोरी मोहन त्रिपाठी प्रथम संसद सदस्य रहे तथा शहीद विप्लव त्रिपाठी के अनुज भी सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हम शहीद विप्लव त्रिपाठी के पिता सुभाष त्रिपाठी माता आशा त्रिपाठी को भी हम नमन करते हैं जिन्होंने अपनी दोनों संतान को देश सेवा के लिए भारतीय सेना में भेजा। हमारी राज्य सरकार से मांग है कि शहीद विप्लव त्रिपाठी के नाम पर किसी शासकीय संस्थान का नामकरण करें ।
शोक सभा में डिगेश कुमार पटेल संयुक्त कलेक्टर, अजय जयसवाल सहायक संचालक कृषि, हरीश राठौर अनु विभागीय कृषि अधिकारी, शेख कलीमुल्लाह कार्यकारी संयोजक , अनिल यादव सचिव ,डॉक्टर माधुरी त्रिपाठी कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन , गोविंद परधान अध्यक्ष लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ , रवि गुप्ता अध्यक्ष – विष्णु यादव पूर्व अध्यक्ष चतुर्थ वर्ग लघु वेतन कर्मचारी संघ , जेम्स वर्गिस प्रांतीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ , भागवत कश्यप अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पटवारी संघ , पीसी साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ , आशीष रंगारी सचिव छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ, ए के एस बनाफर – के एन नायक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, एलबीएस जाटवर, दाताराम नायक, श्रीमती सुमन मिश्रा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, एच पी धुर्वे ,जयप्रकाश देवांगन वेद प्रकाश अजगल्ले, विनोद दास मानिकपुरी सहित काफी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।