
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राज्य सरकार अपने 40% अंशदान की राशि हितग्राहियों को करे प्रदान- मनीष सोलंकी* *गरीबों के पक्के आवास के लिए भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*
रायगढ़ ।
भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ रायगढ द्वारा प्रदेश में गरीबों के भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार की महती प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार हितग्राही परिवारों को उक्त योजना के अंतर्गत 60% राशि प्रदान कर रही है। किंतु राज्य शासन अपनी मद के 40% राशि जारी नहीं कर रही है। जिसके कारण प्रदेश के लाखों गरीब परिवार जो झुग्गियों, कच्चे मकानों में निवासरत है वे पक्का मकान बनाने में असमर्थ हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवंटन होने के बाद भी गरीब परिवार अपना मकान नहीं बना पा रहे हैं गरीबों को पक्का मकान मिल सके इसलिए राज्य सरकार को गरीबों के अंशदान की 40% राशि जारी करना आवश्यक है।
इस विषय को लेकर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मनीष सोलंकी के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेताओ गुरविंदर सिंह घई, सुभाष पांडेय, सुरेश गोयल, विलिस गुप्ता, ज्ञानेश्वर सिंग गौतम, रमेश छपरिया, विकास केडिया, के साथ ही साथ भाजपा पदाधिकारियों डिग्रीलाल साहू, नितेश सोनी, कमल मरार, कमल शर्मा, आकाश मिश्रा, खगेश देवांगन, सपन दास, मुक्कू यादव, ऐ के सोम, अंशु टुटेजा, बीना चौथा, अभिलाष कछवाहा, संजय बिहारी, मनीष गांधी, गोवर्धन सारथी, राहुल लांबट ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम रायगढ़ कलेक्टर के द्वारा से अपर कलेक्टर श्री कुरवंशी जी को आज ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रधानमंत्री आवास योजना के राज्य के अंशदान की 40% राशि शीघ्र जारी करने की मांग की है जिससे कि गरीब व्यक्ति एवं गरीब परिवार को भी पक्के मकान में रहने का सपना जो वह देखता है वह साकार हो सके। केंद्र सरकार की बिना भेदभाव यह योजना अत्यंत कल्याणकारी है जिसमें की आपको भी अपने अंशदान की राशि देकर गरीब परिवारों के कल्याण के लिए यह अति आवश्यक कदम अविलंब उठाना चाहिए।