
इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी द्वारा हमेशा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत निभाती चली आई है अपना दायित्व …. जिम्मेदारी का एहसास करते हुए एक स्वस्थ परिवार का निर्माण ….पढ़े खबर
रायगढ़ ।
इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी द्वारा हमेशा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जहां सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है वही अपने क्लब के सदस्यों के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी का एहसास करते हुए एक स्वस्थ परिवार का निर्माण भी करती है इसी कड़ी मै क्लब के सदस्यों के लिए हमेशा मनोरंजन एवं त्योहारों की परंपरा भी कायम रखी हुई है इसी क्रम में गत 26 नवंबर को गैलेक्सी मॉल में अपने क्लब के सदस्यों के लिए एक दीपावली मिलन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें करीब 22 इनरव्हील मेम्बरों ने उपस्थिति दर्ज कराई इस दीपावली मिलन समारोह में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम रखा गया पश्चात सदस्यों के मनोरंजन के लिए काफी सारे इंडोर गेम भी आयोजित किये गये जिसका सभी मेंबर्स ने बेहतरीन तरीके से लुफ्त उठाया कार्यक्रम के अंत में सभी मेंबरों ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए शपथ लेते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।