
जब कमिश्नर बैठे किसान संग…जाना उनका हाल… आश्चर्यचकित किसान हुए खुश..IAS संजय अलंग निकले धान खरीदी केंद्रों का लेने जायजा..
अनूप बड़ेरिया
बिलासपुर संभाग के कमिश्नर IAS डॉ संजय अलंग आज संभाग के विभिन्न क्षेत्रों के धान खरीदी केंद्रों का जायजा लेने के लिए निकले सर्वप्रथम वह जब जांजगीर जिले के एक धान खरीदी केंद्र में पहुंचे, तब वह वहां बैठे किसानों के साथ जा बैठे। अपने साथ कमिश्नर को बैठे देख किसान आश्चर्यचकित हो गए जब कमिश्नर डॉ संजय अलंग ने उनसे धान खरीदी के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली तो टोकन वितरण सहित सारी व्यवस्थाओं से संतुष्ट किसान प्रसन्न नजर आए। वहीं जिले के कई केंद्रों में मॉश्चराइजर मीटर पुराने होने की वजह से कमिश्नर डॉ संजय आलम में उन्हें बदल कर नए मॉडल के मीटर लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कमिश्नर ने बारदानों के संबंध में भी समीक्षा की।