
निकाय चुनाव के बहिष्कार के दावों के ढेर होने के बाद अब कांग्रेसियों और भाजपाइयों ने लिया नामंकन फार्म…कुल 141 ने लिए फार्म..40 ने किए जमा..कल लास्ट डेट..जारी हो सकती है लिस्ट..
कोरिया / कोरिया जिले के नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार के राजनीतिक दलों के दावों की हवा निकलने के बाद आज कांग्रेस और भाजपा की ओर से दावेदारों ने नामांकन फार्म खरीदा। जिसकेेेेेेेेे बाद उम्मीद है कि कल भाजपा और कांग्रेस और भाजपा अपने पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकते हैं।
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2021 अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने की अंतिम तिथि कल 3 दिसंबर को निर्धारित की गई है। आज 02 दिसंबर को नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर के लिए 45 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है और 13 ने नाम निर्देशन पत्र भरकर जमा किया। नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के लिए 49 अभ्यर्थियों ने आज नाम निर्देशन पत्र लिया है और 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इस प्रकार अब तक कुल 142 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। जिसमें नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर के लिए 85 अभ्यर्थियों और नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा के लिए 57 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। इसी तरह अब तक कुल 40 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है, जिसमें नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर से 24 एवं शिवपुर-चरचा से 16 अभ्यर्थी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर के 20 वार्ड एवं नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा के 15 वार्ड के लिए निर्वाचन होगा।