
भाजपा ने रायगढ़ के दो सीट और सारंगढ़ नगर पालिका में होने वाले चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामो का किया एलान …..वार्ड 9 से श्रवण तो 25 से इनके नाम पर लगी मुहर …..सारंगढ़ के लिए इन नामो का हुवा एलान …..देखे कौन कहां से
भाजपा ने रायगढ़ नगर पालिक निगम में 2 रिक्त वार्डों में होने वाले चुनाव केलिए अपने प्रत्याशियों के नामो कि घोषणा कर दिया है। वही सारंगढ़ के लिये भी अपने प्रत्याशियों के नामो की घोषणा कर दिया है
वार्ड क्रमांक 9 चांदमारी से श्रवण सिदार एवं वार्ड क्रमांक 25 कौहाकुंडा से रश्मि वर्मा भाजपा के पार्षद प्रत्याशी घोषित
रायगढ़-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने रायगढ़ नगर निगम के दो वार्ड के पार्षद उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा की।वार्ड क्रमांक 9 से श्रवण सिदार एवं वार्ड क्रमांक 25 से रश्मि वर्मा भाजपा की प्रत्याशी बनाई गई है।
सारंगढ़ नगर पालिका चुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी घोषित*
रायगढ़- सारंगढ़ चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की उपस्थिति में भाजपा जिला चयन समिति ने बैठक उपरान्त सर्वसम्मति से नगर पालिका सारंगढ़ हेतु भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने की जो निम्नानुसार है । –
वार्ड क्रमांक 1 श्रीमती रेवती जीवन रात्रे,
वार्ड क्रमांक 2 श्रीमती वंदना जीवन लहरे,
वार्ड क्रमांक 3 श्री राजेश जायसवाल,
वार्ड क्रमांक 4 श्री मयूरेश केशरवानी,
वार्ड क्रमांक 5 श्रीमती कुसुमलता मकरम जयसवाल,
वार्ड क्रमांक 6 श्री गणेश महाजन,
वार्ड क्रमांक 7 श्री अजय गोपाल यादव,
वार्ड क्रमांक 8 श्री मनोज जयसवाल,
वार्ड क्रमांक 9 श्री अमित तिवारी,
वार्ड क्रमांक 10 श्री संजय सोरेन,
वार्ड क्रमांक 11श्रीमती नीलिमा राम अवतार यादव,
वार्ड क्रमांक 13 श्री सत्येन्द्र बरगाह,
वार्ड नम्बर 15 श्रीमती दूज बाई मनहर,
जिला चयन समिति बैठक में चुनाव सह प्रभारी श्री राजेश शर्मा,जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक श्रीमती केराबाई मनहर, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ जवाहर नायक जिला महामंत्री अरूण धर दीवान एवं नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल शामिल थे।