परेड रिहर्सल से लौट रहीं थीं छात्राएं.. फिर ऐसा क्या हुआ कि पहुंच गयीं हॉस्पिटल..
फिर पहुंची निदान की टीम.. जानिए क्या हुआ..

कमलेश शर्मा
बैकुंठपुर स्वतंत्रता दिवस परेड व कार्यक्रम की रिहर्सल कर लौट रही तीन छात्राएं एक बाइक की ठोकेर से घायल हो गई। जिसमें से एक को सिर में गंभीर चोटे आई है। जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय रामानुज मिनी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां चल रही है जहां परेड व पीटी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रिहर्सल जारी है। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी हिस्सा ले रही हैं मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे रिहर्सल में शामिल होने के बाद शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय की तीन छात्राएं नेहा सिंह, ज्योति राजवाड़े व प्रीति राजवाड़े अपने घर भांडी जनकपुर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में नजीर अज़हर पेट्रोल पम्प के समीप विपरीत दिशा से बजाज डिस्कवर बाइक क्रमांक CG-15-CF-5490 में सवार होकर आ रहे हैं एक नाबालिग ने उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे तीनों घायल हो गई। एक छात्रा नेहा सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। इस दुर्घटना में नाबालिक बाइक चालक भी घायल हो गया। दुर्घटना की खबर मिलने पर समाजसेवी संस्था निदान के मनोज गुप्ता, संजय अग्रवाल, छोटू सिंह व हितेश प्रताप सिंह लक्की मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने सभी घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर भिजवाया जहां उनका उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अभी तक मामला पंजीबद्ध नहीं किया था। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन व स्कूल प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसमें दूरदराज से आने वाले छात्र-छात्राएं भी शामिल हो रहे हैं किंतु उनके आने-जाने की समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन व स्कूल प्रबंधन द्वारा नहीं कराई गई है। जिसके चलते छात्राएं दुर्घटना के शिकार हो गई। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।