
स्मार्ट सिटी के तर्ज पर वार्ड न 25 को स्मार्ट वार्ड बनाएंगे जनता के उम्मीदों पर खरी उतरूंगी कहा सरस्वती यादव ने …. पार्टी की ओर से इन्होंने कहा जनता
रायगढ़ ।
आज प्रचार प्रसार के दूसरे दिन राज्य कि मान्यता प्राप्त दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने वार्ड न 25 कि योग्य प्रत्याशी श्रीमती सरस्वती यादव के समर्थन में गांधी नगर, और बाल समुंद सहित आप पास के प्रभावित मोहल्लों मे हल_चलाता_किसान छाप के समर्थन में वोट मांगा इस दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रिंकल दास और अध्यक्ष आशीष उपाध्याय प्रत्याशी सरस्वती यादव के साथ चुनाव प्रचार पर उपस्थित थे कही घरों में बहुत सी समस्याएं मिली जिसमे मुख्य रूप से पानी बिजली और वृद्धा पेंशन से संबंधित समस्याएं थी वार्ड पार्षद के समर्थन में वोट मांगते हुए उपाध्यक्ष प्रिंकल दास ने वार्ड वासियों को सरस्वती यादव को वोट देने हेतु आग्रह किया है जिला अध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने बताया ये हम जनता के बीच वार्ड चुनावों को लेकर पहली बार वोट मांगने निकले हैं और जनता का साथ हमे मिलेगा इसपर पूरा विश्वास है इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के समस्त पदाधिकारीगण महिला मोर्चा अध्यक्ष पायल राजपूत,युवा मोर्चा अध्यक्ष जय सोनी,सचिव तुला राम देवांगन लोकसभा अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता महासचिव भारत कचवाहा कोषाध्यक्ष अंजना बंजारे तमनार ब्लाक अध्यक्ष पूनम बेहरा रायगढ़ ब्लाक अध्यक्ष मार्केन्डे सिंह उपाध्यक्ष रविरंजन परमजीत गई निशा शर्मा श्रवण सिदार जमुना देवांगन सरिता सहित समस्त सदस्यगण और वार्ड प्रत्याशी के समर्थक उपस्थित रहे*