पानी के तेज बहाव में बह गयी तीन पुलिया.. ग्रामीणों के आने जाने का अब कोई रास्ता नहीं..
ग्रामीणों का ग्राम पंचायत एवं विकासखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है । बारिश की वजह से पानी के तेज बहाव के कारण कोरिया जिले के वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखंड के पिपरा पंचायत में
देवघटी नाला पर बनाई गई 3 पुलिया एक साथ बह गई है।
पुलिया के बह जाने की की वजह से सैकड़ों ग्रामीणों का संपर्क कुदरा ग्राम पंचायत एवं भरतपुर मुख्यालय से टूट गया है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, अब उनके सामने रोजमर्रा की सामग्रियों कि काफी दिक्कत हो रही है।
बताया जाता है कि इस पुलिया के अलावा ग्रामीणों के आने जाने का कोई और मार्ग नहीं है। जल्दी प्रशासन को इस ओर सुध लेने की आवश्यकता है।