
पर्यावरण मित्र ने मुख्यमंत्री से क्षेत्रीय पर्यावरण कार्यालय को किया बन्द करने मांग.. जिलेवासियों को झोंक रही खतरनाक प्रदूषण की चपेट में ..प्रदूषण को रोक पाने में नाकाम साबित हो …
पर्यावरण मित्र रायगढ़ के बजरंग अग्रवाल द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र प्रेषित कर क्षेत्रीय पर्यावरण कार्यालय रायगढ़ को बंद करने की मांग की गई है। उन्होनें कहा कि पर्यावरण संरक्षण मण्डल का कार्य पर्यावरण प्रदूषण को रोकना है न कि बढ़ावा देना है। क्षेत्रीय पर्यावरण कार्यालय द्वारा जिले में स्थापित उद्योगों से होने वाले प्रदूषण को रोक पाने में जहां नाकाम साबित हो रही है लेकिन वही दूसरी तरफ एनजीटी के उस आदेश को दरकिनार कर जहां नए उद्योग स्थापना व पुराने उद्योगों के विस्तार पर रोक लगाया हुआ है इसके बाद भी यह बदस्तूर जारी है जिससे जिले का प्रदूषण स्तर खतरनाक स्तर पहुंच चुका है। काली डस्ट और यत्र तत्र फ्लाई डंप की समस्या किसी से छुपी नही है।
पर्यावरण प्रदूषण को रोकने कोई उपाय न किया जाता है और न ही कड़ी कार्रवाई की जाती है। जिले की जनता को प्रदूषण में झोंक रही है और प्रतिबंधित क्षेत्र में और प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को संरक्षण दे रही है। यही वजह की रायगढ़ पर्यावरण मित्र के बजरंग अग्रवाल ने क्षेत्रीय कार्यालय को बंद करने की मांग की गई है। जिस विभाग का काम पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाने का काम है वह उस मुद्दे पर मौन है। कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारी न प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर नकेल कसने में कामयाब हुई है और न ही ऐसे उद्योगों पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने यह भी कहा है कि पर्यावरण विभाग श्वेत पत्र जारी कर बताए कि बीते 3 सालों में प्रदूषण फैलाने के नाम पर कितने उद्योगों की जांच की गई और जांच में क्या-क्या खामियां मिली और उन पर क्या कार्रवाई की गई। अगर ऐसा नहीं है तो क्षेत्रीय पर्यावरण कार्यालय को बंद किया जाना ही उचित प्रतीत होता है।