
विधायक विनय की एसईसीएल सीएमडी को खरी-खरी…बर्खास्त एसईसीएलकर्मियो को ले वापस..अन्यथा 15 अप्रैल को सीएमडी ऑफिस में जड़ेंगे ताला.. विधायक पहुँचे सीएमडी कार्यालय बिलासपुर..
सीएमडी पंडा ने 10 दिवस के भीतर उचित कार्यवाही का दिलाया भरोसा..
अनूप बड़ेरिया
कथित फर्जी नौकरी के मामले में एसईसीएल प्रबंधन द्वारा लगातार श्रमिकों को सेवा से बर्खास्त करने के मामले पर सोमवार को मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल बर्खास्त श्रमवीरों को लेकर सीधे एसईसीएल के सीएमडी एबी पंडा व डीपी आरएस झा के पास बिलासपुर के पास पहुँचे।
सैकड़ो की संख्या में विधायक डॉ. विनय के साथ श्रमिक भी सीएमडी दफ्तर पहुँचे।
ज्ञात हो कि चिरमिरी क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के बर्खास्तगी एवं उनके स्वत्वों के भुगतान न देकर कुछ नामी आरटीआई भयादोहको के द्वारा नाम, अक्षर, उच्चारण में भिन्नता को आधार मानकर एवं असंवैधानिक तरीकों से उड़ीसा से नाम सत्यापित कराकर एक पक्षीय बर्खास्तगी की कार्यवाही एसईसीएल प्रबंधन द्वारा की गई।

विधायक डॉ. विनय ने कहा कि सारी उम्र कॉलरी के सेवा करते हुए अंत मे जब इन कर्मवीरों को सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन के समय ग़लत तरीक़े से नौकरी से निकालना व उनके ग्रेज्युटी, पीएफ को रोकना अमानवीय व ग़लत है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के बर्खास्तगी के मामले को पुनः संज्ञान में लेते हुए उन्हें पुनः नौकरी में वापसी व देयकों के भुगतान कराने किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर एक माह के भीतर श्रमिकों को पुनः नौकरी में नही किया गया तो उग्र आंदोलन हमारे द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 35-40 वर्ष पूर्व जब कोई कॉलरी में काम करने को तैयार नही था तब इन श्रमवीर श्रमिकों ने लोहा का वजन उठाया तो इन्हें भर्ती किया गया था। उस समय कोई बिना कोई दस्तावेज़ जमा किये केवल लोगों के नाम पता पूछकर उन्हें नौकरी दे दी गई थी पर आज इतने सालों बाद कुछ नामी आरटीआई कार्यकर्ता सूचना के अधिकार का दुरूपयोग कर इन श्रमिको की जानकारी निकालकर उन्हें ब्लैकमेल कर सेवा से बर्खास्त करा रहे है ।
लगभग 4 घण्टे तक चली इस बैठक में सीएमडी व डीपी ने 10 दिवस के भीतर ही उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
इस दौरान चिरमिरी नगर निगम महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा, ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप निगम सचिव श्याम देश पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन, व नगर निगम एमआईसी के सदस्य सहित मीडिया प्रभारी अरमान हथगेंन मौजूद रहे।