♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बैकुण्ठपुर में 69.24 और शिवपुर-चरचा में 64.63 रहा मतदान प्रतिशत, दोनों निकायों से औसत मतदान 67.01 प्रतिशत..

156 मतदान अधिकारी-कर्मचारी, 117 सुरक्षाकर्मी 4 सेक्टर ऑफिसर, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मतदान की मतदान ड्यूटी
त्सा
कोरिया / नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर और शिवपुर-चरचा के 20 वार्डों के लिए 20 मतदान केंद्रों और शिवपुर-चरचा के 15 वार्डों के लिए 19 मतदान केन्द्रों में 20 दिसम्बर को मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई। नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के 9108 मतदाताओं ने वोट डाला और शिवपुर-चरचा में 7972 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नगरपालिका बैकुण्ठपुर का कुल मतदान प्रतिशत 69.24 रहा और नगरपालिका शिवपुर-चरचा का कुल मतदान प्रतिशत 64.63 रहा। इस तरह दोनों नगरीय निकायों का औसत मतदान प्रतिशत 67.01 रहा। नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर में 4719 पुरुषों ने मतदान किया और कुल पुरुष मतदान प्रतिशत 71.34 रहा और  4389 महिलाओं ने मतदान किया और कुल महिला मतदान प्रतिशत 67.11 रहा। इसी तरह शिवपुर-चरचा में 4188 पुरुषों ने मतदान किया और कुल पुरुष मतदान प्रतिशत 65.71 रहा और 3784 महिलाओं ने मतदान किया और कुल महिला मतदान प्रतिशत 63.47 रहा।

बुजुर्ग और युवा सभी पहुंचे मतदान करने, दिव्यांगजनों ने भी दिखाई सक्रियता-
मतदान के लिए निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचे। ठंड के कारण सुबह थोड़ी गति धीमी रही पर दिन चढ़ते ही लोगों की कतारें मतदान केंद्रों में लगने लगी। लोकतंत्र के पावन पर्व पर 93 वर्षीय श्रीमती बबीया देवी नगरपालिका शिवपुर-चरचा में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में सक्रिय सहभागी बनी। मतदान करने में दिव्यांगजनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दिव्यांगजनों की मदद के लिए मतदान केंद्रों में रैंप तैयार किये गए और व्हीलचेयर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई जिससे उन्हें मतदान करने में दिक्कत ना हो।

कलेक्टर और एसपी रहे लगातार राउंड पर, दोनों नगरीय निकायों के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण-
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े और पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने नगरपालिका बैकुण्ठपुर और शिवपुर-चरचा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों में समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर-एसपी ने सुरक्षा के मद्देनज़र आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत भी साथ रहे। कलेक्टर श्री धावड़े ने कोविड टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण टीम से भी चर्चा की और टीकाकरण की जानकारी ली।

पहले  डाला वोट, फिर लगवाया कोविड से सुरक्षा का टीका –
वार्ड क्रमांक 09 महाराणा प्रताप वार्ड में मतदान करने आये एक बुजुर्ग ने अपने वोट के साथ लोकतंत्र को मजबूत करने में भाग लिया और इसके बाद कोविड 19 से सुरक्षा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मतदान केंद्रों के पास बने वैक्सीनेशन स्टाल में पहला डोज़ का टीकाकरण भी करवाया। कलेक्टर ने उन्हें समय अवधि पूरी होने पर द्वितीय डोज़ करवाने प्रोत्साहित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close