
चुनाव के पहले विधायक गुलाब कमरों की एक और बड़ी सौगात…बनेगा 2.43 करोड़ का नया हॉस्पिटल.. जारी है सौगात की झड़ी
अनूप बड़ेरिया
सोनहत विकासखण्ड को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बड़ी सौगात मिली है सोनहत में नवीन अस्पताल बनाने छत्तीसगढ़ शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दिया है इस सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार विधायक गुलाब कमरो की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवीन अस्पताल भवन की घोषणा भेंट मुलाकात कार्यक्रम रामगढ़ में किया था, जिसे अनुपूरक बजट में शामिल भी किया गया था। मुख्यमंत्री की घोषणा, अनुपूरक बजट में शामिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत के सर्व सुविधायुक्त नवीन भवन निर्माण हेतु 2 करोड़ 43 लाख 72 हजार की स्वीकृति राज्य शासन ने दिया है।
विधायक गुलाब कमरो ने स्वास्थ्य सुविधाओं रखा ख्याल
विधायक गुलाब कमरो ने सोनहत भरतपुर विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कराए है, जो बड़ी उपलब्धि है। पहले यह क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में बहुत पिछड़ा हुआ था, लेकिन रामगढ़ और नागपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, केल्हारी में बड़ा अस्पताल जनकपुर में ऑपरेशन सुविधा सहित अब सोनहत में 2 करोड़ 42 लाख की लागत से नवीन अस्पताल भवन कि स्वीकृति करा कर जन मानस के बीच विधायक गुलाब कमरो ने खुद को स्थापित किया है। वर्तमान में सोनहत में सोनोग्राफी और एक्स रे सुविधा भी विधायक गुलाब कमरो ने ही संचालित कराया है। जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है वही 30 बेड का अतिरिक्त भवन लगभग बन कर तैयार है। आने वाले समय मे सोनहत 100 बेड का पूर्ण अस्पताल बन जाने से लोगो को काफी सुविधाएं मिल सकेंगी।
उपस्वस्थ्य केंद्र भवन की स्वीकृति
विधायक गुलाब कमरो के प्रयासो से सोनहत के सलगवाकला ,सलगवा खुर्द, भगवतपुर सहित कई स्थानों पर 28 लाख की लागत से उपस्वास्थ्य केंद्र की भी स्वीकृति प्रदान की गई है।