
ब्रेकिंग::बैकुंठपुर नपा में भाजपा का कब्जा… नमिता शिवहरे बनी अध्यक्ष टाई.. कांग्रेस में क्रॉस वोटिंग..
अनूप बड़ेरिया
बैकुंठपुर नगरपालिकाअध्यक्ष पद के चुनाव में भारी गहमागहमी के बाद हुए मतदान के बाद कांग्रेस की साधना जायसवाल को 10 मत मिले व भाजपा की नमिता शिवहरे 10 को मत मिले। जिसके बाद चिट सिस्टम में भाजपा की नमिता शिवहरे अध्यक्ष बन गयी। कांग्रेस क्रॉस वोटिंग का शिकार हुई