♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

महज 6 माह में निजात ने छोड़ी अमिट छाप…1हजार से अधिक मामले दर्ज…कईयों ने नशे को किया तौबा..SP सन्तोष सिंह की पहल…

कोरिया जिले में तेजतर्रार IPS सन्तोष सिंह के अभियान निजात ने महज 6 माह में ही पूरे जिले में अमिट छाप छोड़ दी है। इस अभियान का इतना असर हो रहा है कि जहां ड्रग्स सम्बंधित अपराधों में कमी आयी है। वहीं इसकी लत में बुरी कदर डूब चुके लोगो भी पुलिस ने काउंसलिंग के माध्यम से इस बुरी आदत से निजात दिलाई।

एसपी सन्तोष सिंह ने बताया कि ने बताया कि वर्ष 2021 में IPC में कुल 2477 मामले कायम किए गए हैं। जिसमेसट्टा में 89, जुआ में 210, आबकारी एवं एनडीपीएस में पिछले वर्ष क्रमशः 396 एवं 38 की जगह इस वर्ष 1061 एवं 142 अपराध कायम किए गए है। निजात अभियान के तहत विगत 06 माह में भारी संख्या में अपराध कायमी की गई है। वहीं अपराध में लगाम लगाने के लिए प्रतिबंधात्मक 7727 अपराध जिसमें IPC के 2477 शामिल है कायम किया गया है, जिसमें 151 द.प्र.सं 860, 110 द.प्र.सं 153, 109 द.प्र.सं 159 एवं 107, 116 द.प्र.सं 6486 कायम किया गया। पुलिस कप्तान ने बताया वर्ष 2021 के प्रथम 06 माह कोरोना जैसी महामारी के कारण पुलिस के सामने काफी चुनौती होने के बावजूद कोरिया पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग दिखाई, वही विगत 06 माह में निजात अभियान प्रमुख अभियान के तहत उभरा। इस अभियान ने सैकडों लोगो को नशे की बुरी लत से न सिर्फ बाहर लाया बल्कि उनकी कॉउंसिल कराकर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा भी, अनेक जनजागरूकता कार्यक्रम किये गए। पोस्टर्स, वाल पेंटिंग एवं ढेरो आयोजन किये गए। पुलिस कप्तान द्वारा क्राइम मीटिंग में जोर देने पर बेहद कम समय मे शिकायत एवं मर्ग के मामलों का निराकरण हुआ है वहीं वर्तमान में गंभीर अपराधों में महज 05 प्रतिशत ही अपराध लंबित है जिसे जल्द से जल्द निराकरण करने का हरसंभव प्रयास जारी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close