पेंशन अदालत का आयोजन …डाकघर रायगढ़ ..पोस्टल पेंशनरों तथा पोस्टल फैमिली पेंशनरों के पेंशन प्रकरण से सम्बंधित मामले ……अधिक जानकारी के लिए ….पढें पुरी खबर …
रायगढ़।
डाक विभाग द्वारा दिनांक 25.01.2022(मगलवार ) को कार्यालय अधीक्षक डाकघर रायगढ़ संभाग रायगढ़ में 11:00बजे से 15 बजे तक पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है, जिसमे पोस्टल पेंशनरों तथा पोस्टल फैमिली पेंशनरों के पेंशन प्रकरण से सम्बंधित शिकायतों व आवेदनों का निपटान किया जावेगा | वर्तमान मैं कोविड -19 महामारी के कारण वार्चुअल मोड (ऑनलाइन ) के माध्यम से पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा | शिकायत सम्बन्धी आवेदन पत्र प्राप्ति कि अन्तिम तिथि 21.01.2022 तक रखी गयी है | शिकायत मैं अपना मेल आई डी, मोबाइल नंबर तथा पिपीओ नंबर अवश्य उल्लेख करें।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं ….
रायगढ़ अधीक्षक डाकघर 7000950408