
रायगढ़ की ज्योति साहू 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर राजपथ परेड में करेंगी कदमताल
रायगढ़-छत्तीसगढ़ से 4 छात्रों का राजपथ परेड दिल्ली के लिए चयन हुआ है। जिसमें रायगढ़ नगर पंचायत बरमकेला की रहने वाली इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर की चतुर्थ वर्ष की छात्रा ज्योति साहू पिता श्री सुखलाल साहू बरमकेला का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना कैडेड 26 जनवरी गणतंत्र दिवस राजपथ परेड के लिए हुआ है। उन्होंने इससे पहले महाविद्यालय, विश्वविद्यालय और प्री.आर.डी. कैंप पटना शामिल हुयी थी उसके बाद उनका चयन 26 जनवरी राजपथ परेड के लिए हुआ है। जिसमें कुमारी ज्योति साहू 31 दिसंबर से दिल्ली में परेड के साथ छत्तीसगढ़ की संपूर्ण संस्कृति सुआ, ददरिया, करमा, पंथी नृत्य, राउत नाचा, जस गीत एवं अन्य लोकगीत और नृत्य को दिल्ली में प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ की समस्त संस्कृतियों को लगातार प्रदर्शित कर रही है और बरमकेला, रायगढ़ के साथ छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही है l