♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा श्री मनोज सिंह मंडावी ने किया ध्वजारोहण कोरोना वारियर्स के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

रायगढ़, 26 जनवरी 2022/ रायगढ़ में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा श्री मनोज सिंह मंडावी ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही राष्ट्रगान का गायन किया गया व पुलिस की टुकडिय़ों द्वारा सलामी दी गई। विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मंडावी ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा तिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये। इस मौके पर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया।
अपने उद्बोधन में श्री मंडावी ने जिले के वीर सपूत कर्नल विप्लव त्रिपाठी व उनकी पत्नी व पुत्र की शहादत को नमन करते श्रद्धांजलि प्रकट की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए संविधान के आधारभूत जीवन मूल्यों पर गहरायी से विचार करने एवं संविधान की उद्देशिका में उल्लेखित न्याय, समता, स्वतंत्रता और बंधुता की अवधारणा को दृढ़ता व निष्ठा से पालन करने का अवसर है। गणतंत्र की प्रभावशीलता तब तक ही है, जब तक हम इसके इतिहास को याद रखते हुए, देशभक्ति, देशसेवा, देशहित और देश उत्थान के प्रति हर काल, परिस्थिति में पूर्ण समर्पण भाव से सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने कोरोना महामारी की तीसरी लहर को नियंत्रित करने में संलग्न सभी के सहयोग व कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से हम महामारी को नियंत्रित करने में निश्चित ही सफल होंगे।
गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि द्वारा कोरोना वारियर्स तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा भी मंच पर उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, महापौर रायगढ़ नगर निगम श्रीमती जानकी काटजू, सभापति श्री जयंत ठेठवार, आयुक्त नगर निगम श्री एस.के.जयवर्धन, डीएफओ रायगढ़ श्री प्रणय मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, सहायक कलेक्टर श्री प्रतीक जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री डिगेश पटेल, सुश्री अभिलाषा पैकरा, एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया।


इन अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
जिला कार्यालय रायगढ़ से श्री अमीलाल ठेठवार, श्री हिमांशु उरांव, जिला पंचायत रायगढ़ से श्री श्यामबन्धु पटेल, सुश्री नैना केरकेट्टा, श्री दिलीप साहू, श्रीमती शकुन्तला साहू, श्रीमती हरिप्रिया गुप्ता, श्री नेतराम पटेल, श्री जयप्रकाश चौधरी, पुलिस विभाग से श्री डी.के.मारकण्डेय, श्री अभिनवकांत सिंह, श्री मनीष नागर, श्री उत्तम साहू, श्री थानूराम नायक, श्री महेन्द्र खरे, श्री टीकाराम खटकर, श्री धनंजय कश्यप, श्री प्रशांत पण्डा, श्री उधो पटेल, श्री राजकुमार एवं जेनिपा पन्ना, नगर निगम रायगढ़ से श्री सूरज कुमार देवांगन, श्री रमेश कुमार तांती, श्री विकास पटेल, श्री प्रहलाद तिवारी, एसडीएम कार्यालय खरसिया से श्री प्रशांत कुमार सिंह, श्री महेन्द्र कुमार लहरे, स्वास्थ्य विभाग से डॉ.लक्ष्मण सोनी, डॉ.अनुभव पटेल, डॉ.सुनील कुमार सिंह, श्रीमती दिव्या पूनम मिंज, श्री नवकुमार पटेल, श्री पदमन लाल सिदार, श्री दुलेश्वर यादव, डॉ.अवधेश पाणिग्राही, डॉ.दिलेश्वर प्रसाद, डॉ.एस.एन.उपाध्याय, डॉ.डी.एस.उपाध्याय, डॉ.डी.एस.पैकरा, डॉ.एस.आर.पैकरा, श्री नवीन शर्मा, श्रीमती अर्चना बड़ा, श्रीमती ललीता नागवंशी, श्री हलधर यादव, श्री अभिषेक सिंह, शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ से श्री राजीव गुप्ता, श्री सूर्य कुमार पण्डा, डॉ.प्रतिभा गबेल, श्रीमती नूतन तिवारी, जिला जेल रायगढ़ से श्री आशीष बाजपेयी, आदिवासी विकास रायगढ़ से श्री दिनेश कुमार ठेठवार, कार्यपालन अभियंता लो.स्वा.यांत्रिकी खण्ड से श्री ईश्वर दास बारीक व श्री राजू जार्ज, कृषि विभाग रायगढ़ से श्री फकीरचंद साव, श्री समी उल्ला खान, सुश्री सविता भारती एवं डॉ.माधुरी त्रिपाठी, महिला बाल विकास विभाग रायगढ़ से अनिता चौहान, कु.रूकमणी दास, श्रीमती पुष्पा डनसेना, शांति बाई, श्रीमती संतोषी पटेल, मोंगरा यादव, सुश्री हेमलता सिदार, श्रीमती किरण उपाध्याय, श्रीमती चम्पा यादव, शासकीय महाविद्यालय बरमकेला से डॉ.चन्द्रशेखर पटेल एवं श्री शांति सीता सेवा समिति के संचालक श्री महेन्द्र कुमार अग्रवाल तथा कोविड 19 संक्रमण के दौरान जरूरतमंद लोगों के भोजन व्यवस्था हेतु श्री सुनील रामदास को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close