♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अबुझमाड़ के दूरस्थ अंचल ओरछा पहुंचे पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल….अंदरूनी क्षेत्रो का लिया जायजा …अबुझमाड़ क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी थाना, आईटीबीपी कैम्प और छसबल कैम्प की निरीक्षण भी किया ….

 


नारायणपुर।

घोर नक्सली क्षेत्र जिला नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल, ओरछा (अबुझमाड़) के अंदरूनी क्षेत्र के प्रवास पर रहे। इस दौरान अबुझमाड़ क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी थाना, आईटीबीपी कैम्प और छसबल कैम्प की निरीक्षण की तथा जवानों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई करते हुए फोर्स के बीच बेहतर कम्युनिकेशन स्थापित करने पर जोर देते हुए जवानों को तनावमुक्त जीवन जीने के लिये प्रेरित किया। श्री जायसवाल ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावी नक्सल ऑपरेशन और गुणवत्तायुक्त अनुशासन के साथ ही मातहत जवानों के कम्फर्ट और वेलफेयर को भी विशेष प्राथमिकता में रखें। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी जवान को चिकित्सा/उपचार और अवकाश संबंधी समस्याओं का सामना करना न पडे़ इस हेतु जवानों को रोटेशन के आधार पर निर्धारित संख्या में अवकाश और विकली ऑफ प्रदान किये जायें।

श्री जायसवाल ने कहा कि नारायणपुर पुलिस का मुख्य ध्येय नागरिकों की सुरक्षा और विश्वास है। ध्येय को बरकरार रखते हुए आम नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करें तथा सुनिश्चित करें कि पुलिस बल और जवानों के द्वारा ऐसा कोई कृत्य कारित न हो जाए जिससे फोर्स की छवि धुमिल हो और आम नागरिकों को किसी भी प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़े।

 

 

 

 

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close