
हद हो गई शिक्षा के मंदिर में झंडा सीधा उल्टा का भी नहीं ज्ञान …… मामले को लेकर हुई शिकायत कहा तिरंगा का है अपमान हो कार्रवाई
रायगढ़-/-गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज के अपमान की शिकायत को लेकर मामला सामने आ रहा है। जहाँ शासकीय प्राथमिक शाला नावापारा (प )में राष्ट्रध्वज को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांग्रेस नेत्री द्वारा उल्टा फहराया गया। जिसकी शिकायत बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा खरसिया अनुविभागीय अधिकारी से करते हुए मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग लिखित शिकायत के माध्यम से की गई है।विदित हो कि समूचे देश मे गणतंत्र पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। परन्तु शिक्षा के मन्दिर में गुरुजनो द्वारा ध्वजारोहण के दौरान इन प्रमुख बातो की अनदेखी किया जाना बड़ी लापरवाही को बतला रहा है। बहरहाल देखना लाजमी होगा कि क्या मामले की शिकायत उपरांत शासन प्रशासन इस पर कोई कड़ा रुख अख्तियार करता है या बात आई गयी होकर रह जायेगी।